Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Maruti e VITARA पर बडी अपडेट, कंपनी ने जारी किया पहला टीजर

Maruti e VITARA पर बडी अपडेट, कंपनी ने जारी किया पहला टीजर

Big update on Maruti e Vitara: देश की लगभग सभी कार कंपनियों ने इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक कार को उतार दिया है लेकिन अब मारुति भी इस रेस में एंट्री करने वाली है।  मीडिया रिपोर्ट्स के मताबिक कंपनी  बहुत जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है। बता दें कि लंबे समय से मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार किया जा रहा है.।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की ओर से पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara का पहला टीजर पेश किया गया है। कंपनी ने अपनी प्रोडक्शन रेडी eBorn SUV की पहली झलक पेश की है.

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कहा है कि इस कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि Maruti e VITARA की भारत में ग्लोबल मॉडल मैन्युफैक्चर होगी।  इस कार को हाल ही में इटली के मिलान में पेश किया गया था।

इसे भी पढ़ें:  Maruti Car Prices Will Hike: मारुति सुजुकी की गाड़ियां 1 फरवरी से हो जाएंगी 32,500 रुपये तक महंगी ..!

मारुती कंपनी के मैनेजमेंट में कही ये बात 

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ते मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि सस्टेनेबल मोबिलिटी और टेक्नोलॉजी इनोवेशन के प्रति e VITARA हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है। हमारे पास दशकों का ऑटोमोटिव एक्सपीरियंस है। ईवी एडाप्टेशन के लिए हमें बढ़िया इकोसिस्टम चाहिए, ताकि कस्टमर्स को ईवी खरीदने में आसानी हो।

पार्थो ने आगे कहा कि ईवी को अपनाने में एक महत्वपूर्ण बाधा सुलभ चार्जिंग की कमी है। इस समस्या से निपटने के लिए, हम ई विटारा के साथ-साथ एक विश्वसनीय और व्यापक ईवी पारिस्थितिकी तंत्र पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार में घरेलू चार्जिंग समाधान के साथ-साथ मारुति सुजुकी डीलरशिप और सर्विस टचप्वाइंट पर उपलब्ध फास्ट चार्जर का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क शामिल होगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य ईवी को ग्राहकों के व्यापक समूह के लिए सुलभ, सुविधाजनक और आकर्षक बनाना है, और ई विटारा के साथ हमने यही हासिल करने का लक्ष्य रखा है.

इसे भी पढ़ें:  Jeep SUV Compass New Color Variants: कंपनी ने Compass को ऑल न्यू ब्लैक कलर के साथ किया पेश, जानिए फीचर और कीमत

कैसी होगी Maruti e VITARA

कंपनी ने आगे बताया कि इस कार में एडवांस टेक्नोलॉजी और कंटेम्पररी डिजाइन दिया जाएगा। इसके अलावा Maruti e VITARA इमोशनल वर्सटाइल क्रूजर कॉन्सेप्ट से इंस्पायर है। उन्होंने कहा कि  उभरती बाजार आवश्यकताओं और ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी कंपनी रणनीतिक रूप से तैयार, और ई विटारा भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में नए युग के ईवी प्रदर्शन को पेश करेगा।

उन्होंने कहा कि ये कार HEARTECT-e platform पर तैयार की जाएगी। इस प्लेटफॉर्म को खासतौर पर बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए तैयार किया गया है। बता दें कि मारुती की करों को लेकर लोगों में काफी विश्वास है। जो इलेक्ट्रिक कार सेग्मेंट में भी मिलेगा।

 

इसे भी पढ़ें:  Best Cars Under 10 Lakh: भारत में 10 लाख से कम कीमत में ये हैं बेस्ट कारें, जिनमे कम बजट में मिलेगा शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस
YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल