Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Fixed Deposit Interest Rate: ICICI और HDFC बैंकों ने ग्राहकों को दिया झटका, FD ब्याज दरों को किया कम..!

ICICI and HDFC Bank Fixed Deposit Rate Reduced:

ICICI and HDFC Bank Fixed Deposit Interest Rate Reduced: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले हफ्ते रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। इसके बाद प्राइवेट सेक्टर के ICICI और HDFC बैंक ने एक बड़ा कदम उठाया है। बैंकों ने एफडी रेट्स में कटौती का ऐलान किया है। बता दें कि यह कटौती सिर्फ 3 करोड़ रुपये से कम जमा राशि पर कुछ चुनिंदा अवधि के लिए की गई है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से इस साल लगातार तीसरी बार बेंचमार्क ब्याज दर (Repo Rate) में कटौती के बाद से होम लोन लेने वाले कर्जदारों को बड़ी राहत मिली है। लेकिन, फिक्स डिपॉजिट पर बैंकों ने ब्याज दरों को कम कर दिया है।

HDFC Bank FD Rates Cut:

इसी कड़ी में आज यानी 10 जून 2025 को HDFC Bank ने रेपो रेट में 50 बेसिक पॉइंट की कटौती के बाद फिक्स डिपॉजिट दरों को संशोधित किया है। HDFC Bank ने अपनी एफडी स्कीम्स पर 25 बेसिक पॉइंट्स की कटौती की है।

इसे भी पढ़ें:  SBI Fixed Deposit Scheme: ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक के फिक्स डिपॉजिट प्लान की आखिरी तारीख बढ़ी

जिससे निवेश पर मिलने वाला सालाना ब्याज कम हो जाएगा। इससे पहले, एचडीएफसी बैंक 21 महीने की FD पर 7.25% तक शानदार रिटर्न दे रहा था, लेकिन अब अधिकतम दर 6.6% तक ही मिलेगी। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नई ब्याज आज यानी 10 जून 2025 से लागू हो गई है।

ICICI Bank Fixed Deposit Interest Rate Reduced:

वहीँ ICICI बैंक की नई दरों के मुताबिक, अब 3 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को एफडी पर 3 फीसदी से लेकर 6.6 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दरें 3.5 फीसदी से लेकर 7.1 फीसदी तक हैं। पहले यही दरें 6.85 फीसदी और 7.3 फीसदी तक थीं। यह दरें 18 महीने से 2 साल की अवधि वाली एफडी के लिए थी।

इसे भी पढ़ें:  PM Kisan 21st Installment: दिपावली से पहले किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

RBI ने की रेपो रेट में कुल 1 फीसदी की कटौती

जानकारों के मुताबिक यह संशोधन RBI के रेपो रेट कटौती के बाद बैंकों की ओर से फिक्स डिपॉजिट और लोन रेट्स को समायोजित करने की रणनीति का हिस्सा है। जानकारों का कहना है कि रेपो रेट में कमी से बैंकों को सस्ता कर्ज मिलता है, जिसके चलते वे FD पर मिलने वाली ब्याज दर को कम कर सकते हैं।

गौरतलब है कि आरबीआई ने मई 2020 के बाद पहली कटौती फरवरी में की थी। अब आरबीआई ने रेपो रेट को उम्मीद से ज्यादा 0.5% घटाकर 5.5% कर दिया है। इस कटौती के साथ आरबीआई इस साल फरवरी से लेकर अबतक रेपो रेट में कुल एक फीसदी की कटौती कर चुका है। इस साल फरवरी और अप्रैल की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.25-0.25% की कटौती की गई थी।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now