ICICI and HDFC Bank Fixed Deposit Interest Rate Reduced: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले हफ्ते रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। इसके बाद प्राइवेट सेक्टर के ICICI और HDFC बैंक ने एक बड़ा कदम उठाया है। बैंकों ने एफडी रेट्स में कटौती का ऐलान किया है। बता दें कि यह कटौती सिर्फ 3 करोड़ रुपये से कम जमा राशि पर कुछ चुनिंदा अवधि के लिए की गई है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से इस साल लगातार तीसरी बार बेंचमार्क ब्याज दर (Repo Rate) में कटौती के बाद से होम लोन लेने वाले कर्जदारों को बड़ी राहत मिली है। लेकिन, फिक्स डिपॉजिट पर बैंकों ने ब्याज दरों को कम कर दिया है।
HDFC Bank FD Rates Cut:
इसी कड़ी में आज यानी 10 जून 2025 को HDFC Bank ने रेपो रेट में 50 बेसिक पॉइंट की कटौती के बाद फिक्स डिपॉजिट दरों को संशोधित किया है। HDFC Bank ने अपनी एफडी स्कीम्स पर 25 बेसिक पॉइंट्स की कटौती की है।
जिससे निवेश पर मिलने वाला सालाना ब्याज कम हो जाएगा। इससे पहले, एचडीएफसी बैंक 21 महीने की FD पर 7.25% तक शानदार रिटर्न दे रहा था, लेकिन अब अधिकतम दर 6.6% तक ही मिलेगी। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नई ब्याज आज यानी 10 जून 2025 से लागू हो गई है।
ICICI Bank Fixed Deposit Interest Rate Reduced:
वहीँ ICICI बैंक की नई दरों के मुताबिक, अब 3 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को एफडी पर 3 फीसदी से लेकर 6.6 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दरें 3.5 फीसदी से लेकर 7.1 फीसदी तक हैं। पहले यही दरें 6.85 फीसदी और 7.3 फीसदी तक थीं। यह दरें 18 महीने से 2 साल की अवधि वाली एफडी के लिए थी।
RBI ने की रेपो रेट में कुल 1 फीसदी की कटौती
जानकारों के मुताबिक यह संशोधन RBI के रेपो रेट कटौती के बाद बैंकों की ओर से फिक्स डिपॉजिट और लोन रेट्स को समायोजित करने की रणनीति का हिस्सा है। जानकारों का कहना है कि रेपो रेट में कमी से बैंकों को सस्ता कर्ज मिलता है, जिसके चलते वे FD पर मिलने वाली ब्याज दर को कम कर सकते हैं।
गौरतलब है कि आरबीआई ने मई 2020 के बाद पहली कटौती फरवरी में की थी। अब आरबीआई ने रेपो रेट को उम्मीद से ज्यादा 0.5% घटाकर 5.5% कर दिया है। इस कटौती के साथ आरबीआई इस साल फरवरी से लेकर अबतक रेपो रेट में कुल एक फीसदी की कटौती कर चुका है। इस साल फरवरी और अप्रैल की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.25-0.25% की कटौती की गई थी।
-
Aaj Ka Rashifal: आज शुभ लाभ पाएंगे मेष, मिथुन और कन्या राशि के जातक, जानें अपना आज का भविष्यफल
-
Gold Price Today: अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की उम्मीदों के बीच सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव..!
-
Covid-19 Cases In India: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही, 6491 मामले
-
Himachal Weather: हिमाचल में चिलचिलाती गर्मी ने छुड़ाए पसीने, 4 जिलों में पारा 40 के पार..!











