Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Chamba Rape: चंबा में युवती से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Sirmour News Kangra News Chamba Rape Case :Delhi Gangrape, sex,sex audio,sex video,sex positions,sex drive,how to have sex,sex shorts video,sex tips,sex site,the beguiled sex,sex official video,easy sex positions,sex advice,sex scenes,sex lyrics‌,sexy video,first time sex positions,best sex positions for him,best sex positions for her,sex positions for beginners,cinema sex scenes,how to have sex for the first time,best sex positions for the first time,pleasing sex positons

Chamba Rape: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में दो युवकों द्वारा 18 साल की युवती के साथ न सिर्फ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया, बल्कि इस जघन्य कृत्य का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

शिकायत मिलने के बाद चंबा पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह घटना 6 जुलाई की है। पीड़ित लड़की रोज की तरह अपने कॉलेज से घर लौट रही थी। रास्ते में एक सुनसान जगह पर उसे दो युवक, दीपक (21 साल) और चमन (27 साल), मिले।

इसे भी पढ़ें:  चम्बा में दिल दहला देने वाली घटना: युवक की हत्या कर बोरी में डालकर नाले में फैंका शव

इन दोनों ने पहले लड़की को डराया-धमकाया। फिर दीपक ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया, जबकि चमन इस पूरे अमानवीय कृत्य का वीडियो बनाता रहा। इस वारदात ने लड़की को पूरी तरह तोड़ दिया। डर और सदमे में डूबी वह किसी तरह अपने घर पहुंची, लेकिन शर्म और डर की वजह से उसने किसी से कुछ नहीं कहा।

Chamba Rape Case: वीडियो वायरल होने से खुला राज

इसके कुछ दिनों बाद चमन ने इस वीडियो को किसी और के मोबाइल पर शेयर कर दिया, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया। जब ये वीडियो पीड़िता के परिवार वालों तक पहुंचा, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। लड़की की मां ने तुरंत थाने में पहुंचकर इस घिनौने कृत्य की लिखित शिकायत दर्ज की।

इसे भी पढ़ें:  एनएसयूआई तेलका ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एकत्रित किया चंदा।

शिकायत मिलते ही चंबा पुलिस हरकत में आई। दोनों आरोपियों, दीपक और चमन, को फौरन हिरासत में ले लिया गया। पीड़िता के बयान भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 183 के तहत ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किए गए। साथ ही, लड़की का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया ताकि मामले में ठोस सबूत जुटाए जा सकें।

मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक डीएसपी योग राज चंदेल ने बताया, “पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर हमने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है।”

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now