Guntur Kaaram Worldwide Collection : महेश बाबू की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बनी ‘गुंटूर कारम’, पहले ही दिन कमा डाले इतने करोड़


Guntur Kaaram Worldwide Collection

Guntur Kaaram Worldwide Collection Day 1 : साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ ने सिनेमाघरों में एंट्री लेते ही बॉक्स ऑफिस पर तबाही ला दी है। साल की शुरुआत में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को गुलज़ार कर दिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया है।

फिल्म में महेश बाबू ने गैंगस्टर का रोल प्ले किया है। डोमेस्टिक कलेक्शन में गुंटूर कारम फिल्म ने सॉलिड ओपनिंग ली। अब बारी है ये देखने की कि वर्ल्डवाइड मूवी ने कितनी कमाई कर डाली है। सोशल मीडिया पर मेकर्स ने फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया है। महेश बाबू की मूवी ने 94 करोड़ से ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ली है। इसी के साथ इस मूवी ने महेश बाबू की ही कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।


रिलीज़ से पहले ही महेश बाबू की गुंटूर कारम का खूब क्रेज़ देखा जा रहा था। इसके ट्रेलर को भी उम्मीद के मुताबिक अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। खास बात ये है कि महेश बाबू के घर यानी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example