हमीरपुर |
Mysterious Fort in Himachal: देश में राजा महाराजाओं का शासन भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन आज भी इनकी एतिहासिक धरोहरें उनके रहन सहन की याद दिलाते हुए आज भी लोगों को अपनी ओर आकृषित करती हैं। देश में ऐसे कई महल हैं, जो किसी न किसी वजह से अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। ऐसा ही एक रहस्यमय महल हिमाचल प्रदेश (Mysterious Fort in Himachal) के हमीरपुर जिला में भी है। इस महल को सुजानपुर के किले (Sujanpur Fort) के नाम से जाना जाता है।
इस महल को कटोच वंश के राजा अभय चंद ने 1758 में बनवाया था। अभय चंद के बाद राजा संसार चंद ने यहाँ से राज किया। कहते हैं कि इस महल में आज भी किसी अज्ञात जगह पर अरबों का खजाना छुपा हुआ है। जिसे आज तक कोई खोज नहीं पाया। यहां छुपे खजाने की वजह से ही इसे हमीरपुर का ‘खजांची किला’ (Khajanchi Fort of Hamirpur) भी कहा जाता है।
ऐसा माना जाता है कि किले के अंदर ही एक पांच किलोमीटर लंबी सुरंग है, लेकिन इस सुरंग के अंतिम छोर तक आज तक कोई भी नहीं पहुंच पाया है। रास्ता तंग और अंधेरा होने के कारण इस सुरंग में 100 मीटर से ज्यादा अंदर जाने की कोई सोचता भी नहीं।
किले के आसपास रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि रात के वक़्त किले से अजीबो- गरीब आवाजें आती हैं। उनका मानना है कि खजाने की रक्षा किले में मौजूद रूहानी ताकतें करती हैं। हालांकि इसका कोई पुख्ता सबूत किसी के पास नहीं है।
माना जाता है कि राजा संसार चंद इस महल का प्रयोग लूटे हुए खजाने को छुपाने के लिए करते थे। खजाने को छुपाने के लिए किले में एक गुप्त सुरंग का निर्माण करवाया था, जिसका रास्ता सीधे खजाने तक जाकर खुलता था।
इस जगह पर छिपे खजाने को ढूंढने के लिए मुगलों समेत कई राजाओं सहित ग्रामीण किले में कई बार खुदाई कर चुके हैं। लेकिन आज तक कोई सफल नही हो पाया। खजाने का रहस्य राजा संसार चंद के मरने के साथ ही दफन हो गया। यहां तक कि उनके परिवार के किसी भी सदस्य को भी वो खजाना नहीं मिल पाया।
Mysterious Fort in Himachal | Sujanpur Fort | Khajanchi Fort of Hamirpur
Mandi News : ट्यूशन सेंटर के प्रशिक्षक पर लगा छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप
Solan News : 15 किलो 648 ग्राम भूक्की सहित दो गिरफ्तार