मंडी |
Mandi News : मंडी जिला में एक ट्यूशन सेंटर में दो छात्राओं से छेड़छाड़ (Molestation Of Girl Students) और अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। इसके आरोप संस्थान के ही टीचर पर लगे हैं। पुलिस ने दोनों छात्राओं के परिजनों की शिकायत पर FIR दर्ज कर दी है। सूचना के अनुसार, दोनों छात्राएं काफी समय से ट्यूशन सेंटर में प्रशिक्षण ले रही है।
अभिभावकों ने महिला पुलिस थाना मंडी में शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाल कल्याण समिति ने छात्राओं को काउंसलिंग के बाद माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है। मंडी शहर में चल रहे एक ट्यूशन सेंटर के प्रशिक्षक पर आरोप है कि उसने छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ की। छात्राओं ने यह बात अपनी सहेलियों और अभिभावकों को बताई तो शिकायत पुलिस तक पहुंची।
महिला पुलिस थाना ने छात्राओं की बाल कल्याण समिति के पास काउंसलिंग करवाई। इसके बाद छात्राओं को अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया गया है। एसपी सागर चंद्र ने बताया कि शहर में चल रहे ट्यूशन सेंटर के प्रशिक्षक पर दो छात्राओं से अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ (Teacher Misdeed Minor Students) करने का आरोप है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है।