Shahnaz Husain Beauty Tips: गर्मियों के इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशान करने वाली समस्या है त्वचा में टैनिंग होना। टैनिंग की वजह से शरीर का खुला हिस्सा काला हो जाता है, जिससे स्किन दो रंगों में बंट जाती है। इस गर्माहट के मौसम में जूते पहनना मुश्किल होता है लेकिन चप्पल पहनने से पैरों में काले निशान पड़ने लगते हैं।
धूल, मिट्टी और पसीने पर धूप का इतना गहरा प्रभाव पड़ता है कि पैर काले और गंदे दिखाई देने लगते हैं। ज्यादातर महिलाएं महंगे सैलून में जाकर पेडिक्योर का सहारा लेती हैं लेकिन कुछ दिन बाद ही स्थिति वापस वैसी ही हो जाती है। अगर आपके पैरों की भी यही हालत है, तो आप घरेलू उपायों की मदद से गर्मियों के इस मौसम में अपने पैरों को सुंदर और नरम बनाए रख सकते हैं।
आइये जानते हैं Shahnaz Husain Beauty Tips
1. स्क्रबिंग (Shahnaz Husain Beauty Tips)
पैरों की गंदगी को साफ करने के लिए स्क्रबिंग एक बेहतर विकल्प मानी जाती है। पैरों की टैनिंग हटाने के लिए टूथपेस्ट, सोडा और नींबू का पैक काफी मददगार साबित होता है। बेकिंग सोडा और नींबू त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करते हैं। नींबू में मौजूद विटामिन सी त्वचा पर हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या को दूर करता है।
