Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal: सीएम सुक्खू बोले – नौकरी के लिए सेल्फ डिक्लेरेशन दे सकेंगे युवा, पटवारी-कानूनगो की हड़ताल का नहीं पड़ेगा असर !

Himachal Budget 2025-26: हिमाचल विधानसभा ने 17,053 करोड़ 78 लाख रुपये का अनुपूरक बजट पारित.!

Himachal: हिमाचल प्रदेश में स्टेट कैडर समाप्त करने की मांग को लेकर कानूनगो-पटवारी संघ की हड़ताल के कारण सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरने में युवाओं को दिक्कत नहीं आएगी। क्योंकि नई नौकरियों में प्रमाण पत्र के लिए युवा सेल्फ डिक्लेरेशन को देकर आवेदन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी राहत देते हुए स्व-घोषणा (Self Declaration) की सुविधा शुरू की है।

सीएम सुक्खू ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में बताया कि पटवारी-कानूनगो की हड़ताल के कारण युवाओं को नौकरी के फॉर्म भरने में हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्व-घोषणा की व्यवस्था शुरू की है। अब युवा राज्य सरकार की नौकरियों के लिए आवश्यक प्रमाणपत्रों के बजाय स्व-घोषणा कर सकेंगे। सीएम ने कहा कि अन्य राज्यों की नौकरियों के लिए फॉर्म भरने वाले युवाओं को एडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार द्वारा प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे। इस संबंध में कैबिनेट बैठक में मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

राजस्व मंत्री करेंगे चर्चा

वहीं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि वे पटवारी-कानूनगो संगठन के प्रतिनिधियों के साथ उनकी मांगों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान संगठन की मांगों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  अमित शाह ने लॉन्च किया बीजेपी का चुनाव प्रचार गीत, जनसभा में बोले- कांग्रेस का काम लोगों के बीच झगड़ा करवाना

हड़ताल जारी, समाधान की उम्मीद

पटवारी और कानूनगो संगठन ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे। हालांकि, सरकार और संगठन के बीच चर्चा के बाद जल्द ही समाधान निकलने की उम्मीद है। बीते दिन सीएम सुक्खू ने बजट स्तर के बाद उनकी मांगों को लेकर चर्चा करने की बात कही थी लेकिन बाबजूद इसके पटवारी और कानूनगो संगठन हड़ताल पर डाटा है हलांकि सीएम सुक्खू ने यह भी कहा है कि स्टेट कैडर की अधिसूचना रद्द नहीं होगी।

बता दें कि प्रदेश में 25 फरवरी से 4,000 से अधिक पटवारी और कानूनगो हड़ताल पर हैं। उनकी मुख्य मांग राज्य कैडर बनाए जाने की है। पटवारी और कानूनगो की हड़ताल के कारण राजस्व विभाग के कार्य ठप पड़ गए हैं।  इससे न केवल बेरोजगार युवा, बल्कि छात्र और आम नागरिक भी परेशान हैं। आम लोगों को जमाबंदी, रजिस्ट्री, प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक सेवाओं में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal: सीएम सुक्खू बोले - 250 करोड़ रूपए से डबल लेन होगी छैला-कुमारहट्टी सड़क..!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now