प्रजासत्ता डेस्क |
ED Raid: केंद्रीय जांच एजेंसी एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने भ्रष्ट्राचार से जुड़े मामले में हरियाणा समेत पंजाब और हिमाचल प्रदेश में कई जिलों में रेड की है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग से जुड़ा भ्रष्ट्राचार का यह मामला है, जिसमें ईडी कार्रवाई कर रही है। हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकुला, मोहाली सहित अन्य इलाकों में सर्च ऑपरेशन कर ही है।
सूत्रों के मुताबिक हिमाचल के सोलन के बद्दी लोकेशन में भी सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। कई सरकारी अधिकारियों और कुछ सेवानिवृत अधिकारियों समेत प्राइवेट आरोपियों के लोकेशन पर ईडी की कार्रवाई जारी है।
सूत्रों ने बताया कि जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज ईडी के एक मामले से संबंधित है जो हुडा में कथित 70 करोड़ रुपये के फर्जी रिफंड घोटाले से जुड़ा है। हुडा को अब ‘हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण’ के नाम से जाना जाता है। हुडा के कम से कम छह अधिकारियों की भूमिका एजेंसी की जांच के दायरे में है। वर्ष 2015 से 2019 तक गलत तरीके से पैसों की उगाही के मामले में करोड़ों रुपए के रिफंड घोटाले का मामला बताया जा रहा है।
पूरी जानकारी के लिए जुड़े रहें खबर अपडेट की जा रही है।
Indian Railway Recruitment 2024 : इंडियन रेलवे में लोको पायलट के 5696 पदों पर निकली भर्ती
Indian Railway Recruitment 2024 : इंडियन रेलवे में लोको पायलट के 5696 पदों पर निकली भर्ती
Solan News: हाई स्कूल गुनाई में धूमधाम से आयोजित किया गया पहला पारितोषिक वितरण समारोह