Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: परवाणू में KM Distillery कंपनी पर आबकारी विभाग की छापेमारी , हरियाणा के ट्रैक एंड ट्रेस स्कैनर, और होलोग्राम्स जब्त..!

Himachal News: परवाणू औद्योगिक क्षेत्र में KM डिस्टिलरी पर आबकारी विभाग की छापेमारी..!

Himachal News: औद्योगिक क्षेत्र परवाणू के सेक्टर पांच में स्थित केएम डिस्टिलरी (KM Distillery) पर आज यानि सोमवार को आबकारी एवं कराधान विभाग (Excise Ride) ने एक बड़ी छापेमारी की। यह कार्रवाई आबकारी एवं कराधान संयुक्त आयुक्त उज्वल राणा के नेतृत्व में दोपहर 12:00 बजे के करीब शुरू हुई और खबर लिखे जाने का समय रात 9 बजे तक जारी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त की गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आबकारी एवं कराधान संयुक्त आयुक्त उज्वल राणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने केएम डिस्टिलरी (KM Distillery) के परिसर में प्रवेश किया। यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश आबकारी आयुक्त के निर्देश पर की गई, जिसमें डिप्टी कमिश्नर (आबकारी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। छापेमारी के दौरान डिस्टिलरी के उत्पादन इकाई, भंडारण क्षेत्र, और प्रशासनिक कार्यालयों की गहन तलाशी ली गई।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Budget Session 2024: 14 फरवरी से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का Budget Session, सीएम सुक्खू 17 फरवरी को पेश करेंगे बजट

जांच के दौरान पाई गई खामियां अवैध सामग्री जब्त 

इस संबंध में जानकारी देते हुए संयुक्त आयुक्त उज्वल राणा ने बताया कि 9200 बल्क लीटर अतिरिक्त न्यूट्रल अल्कोहल (ENA), जो शराब निर्माण में उपयोग होने वाला कच्चा माल है, कम पाया गया है। इसके अलावा, 48,000 हरियाणा के होलोग्राम्स जब्त किए गए हैं। ये होलोग्राम्स शराब की बोतलों पर वैधता सुनिश्चित करने के लिए उपयोग किए जाते हैं। साथ ही, 400 ट्रैक एंड ट्रेस स्कैनर, जो शराब की पेटियों पर लगाए जाते हैं ताकि उनकी ट्रैकिंग की जा सके, भी हरियाणा से संबंधित पाए गए।

इसके अतिरिक्त, 6700 फाल्कन डिस्टिलरी, जो सोनीपत, हरियाणा में स्थित है, के लेबल्स जब्त किए गए। ये लेबल्स हरियाणा के सोनीपत में निर्मित संतरा ब्रांड की शराब के लिए उपयोग किए जाते हैं, जो KM डिस्टिलरी में अवैध रूप से मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने की वीएमआरटी द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की सराहना

उन्होंने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शिमला के कलेक्टर, डॉ. यूनुस  ने KM डिस्टिलरी के बॉटलिंग प्लांट को सील करने के आदेश दिए हैं। सीलिंग की प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है और इसके लिए एक घंटे से अधिक समय लगने की संभावना है।

उज्वल राणा ने कहा, “हमें विश्वसनीय सूचना मिली थी कि KM डिस्टिलरी में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। हमारी टीम ने तत्काल कार्रवाई की, और प्रारंभिक जांच में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। जब्त सामग्री और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला कर चोरी, अवैध शराब उत्पादन, और संभवतः नकली शराब के वितरण से जुड़ा हो सकता है।

आबकारी विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि सोलन के डिप्टी कमिश्नर (आबकारी) इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज करेंगे। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी की नहीं हुई है, लेकिन जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है,  जिसे विभाग के सोलन कार्यालय को सौंपा जाएगा, और इसके बाद इस मामले में FIR दर्ज की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  अल्‍सर, कोलेस्‍ट्राल व हृदय रोगियों के इंजेक्‍शन सहित हिमाचल में बनी दस दवाओं के सैंपल फेल

उल्लेखनीय है कि अभी तक की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे पता चलता है कि इस कंपनी में हरियाणा की एक नामी कंपनी के नाम पर अवैध रूप से शराब का उत्पादन किया जा रहा था, जिसे गैर-कानूनी तरीके से बाहर भेजा जा रहा था।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now