Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: बड़ी ख़बर! गेस्ट शिक्षक भर्ती नीति पर आगामी आदेशों तक रोक

Budget 2025 Himachal News: Big Breaking! हिमाचल CM सुखविंदर सुक्खू का इस्तीफा Himachal News Himachal Cabinet Expansion , Sukhvinder Singh Sukhu, Will make provision for residential rent to students under, Sukh Aashray Yojana, Rajya Chayan Aayog, Himachal New Mineral Policy

शिमला ब्यूरो।
Himachal News:
हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने स्कूलों-कॉलेजों में पीरियड आधार पर गेस्ट टीचरों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। शिमला में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गेस्ट टीचर भर्ती के क्रियान्वयन को आगामी आदेशों तक रोक लगाने की बात कही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भर्ती नीति (Guest Teacher Recruitment Policy) को गहन विचार-विमर्श के बाद लागू किया जाएगा और इसे अमलीजामा पहनाने से पहले शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ विस्तृत चर्चा की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि गेस्ट टीचर भर्ती अस्थायी है और गेस्ट टीचरों को पीरियड के अनुसार घंटे के आधार पर भुगतान किया जाएगा। उनकी मासिक या वार्षिक आधार पर कोई स्थायी भर्ती नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें:  CPS Appointment: हिमाचल हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश, CPS को मंत्रियों के काम और सुविधाएं छोड़नी होंगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इन शिक्षकों को भर्ती करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता शिक्षा के मामले में हिमाचल प्रदेश 18वें स्थान पर खिसक गया है और इसके पीछे शिक्षकों के तबादले मूलभूत कारण है। इन तबादलों के कारण कई-कई दिन शिक्षक स्कूल व कॉलेजों में उपलब्ध नहीं होते और गेस्ट टीचर भर्ती नीति में यह प्रावधान किया गया है कि इस अवधि में उस स्कूल के प्रधानाचार्य व क्षेत्र के अधिकारी को यह अधिकार मिलेगा कि वे अपने स्कूल-कॉलेज में मेरिट आधार पर योग्य गेस्ट टीचर की वहां भर्ती करें।

इसे भी पढ़ें:  Shipki-La Pass: शिपकी-ला दर्रे के माध्यम से सीमा व्यापार खोलने पर सहमत हुए भारत-चीन

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि गेस्ट टीचर मामले में भ्रम फैलाया जा रहा है। सरकार ने यह निर्णय विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के दृष्टिगत लिया है। गेस्ट टीचर की सेवाएं केवल अध्यापक के तबादला होने या अन्य अपरिहार्य परिस्थितियों में ही ली जाएंगी। गेस्ट टीचर चयन के लिए मेरिट को विशेष अधिमान दिया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष युवाओं को केवल गुमराह कर रही है और केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए इस निर्णय की निंदा कर रही है।

बता दें कि मुख्यमंत्री सुक्खू की अध्यक्षता में बीते 12 जनवरी को आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में पीरियड आधारित गेस्ट टीचरों के 2600 पद भरने की मंजूरी मिली थी।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: जयराम ने उठाया सवाल, पंचायत पुनर्सीमांकन पर रोक के बावजूद कैबिनेट ने क्यों दिया पुनर्सीमांकन का आदेश?"

Himachal News: JOA-IT- 817 के अभ्यर्थियों को सीएम सुक्खू से मुलाकात के बाद भी नहीं मिला संतोषजनक जवाब

Ram Mandir का निर्माण नहीं है बल्कि सांस्कृतिक भारत का उदय : बिंदल

HP Jal Shakti Vibhag Recruitment 2024: हिमाचल में भर्ती होंगे 4500 पंप ऑपरेटर और पैरा फिटर, अधिसूचना जारी

Guest teacher recruitment policy

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment