शिमला ब्यूरो |
HP Government School New Dress Code: हिमाचल सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए नया ड्रेस कोड जारी कर दिया है। ऐसे में नए शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थी बालों में जैल, हाथों में नेल पालिश, शरीर पर टैटू और खुली या तंग पेंट या सलवार पहनकर स्कूल नहीं आ पाएंगे। बड़ी बात यह है कि अब नए शैक्षणिक सत्र से विभाग द्वारा तय ड्रेस पहनकर ही बच्चे स्कूल आएंगे।
बता दें कि सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र से वर्दी के रंग रूप और अन्य पहनावे को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। पहली से आठवीं और नौवीं से जमा दो के छात्र छात्राओं के लिए स्कूलों में वर्दी के लिए छ: विकल्प दिए हैं। शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है।
जानिए क्या है HP Government School New Dress Code
छात्रों की वर्दी के 6 विकल्प
शर्ट पैंट
सफेद ग्रे
सफेद नेवी ब्लू
लाइट पीच चाॅकलेट ब्राउन
लाइट खाकी मिलिट्री ग्रीन
पिस्ता ग्रीन लाइट खाकी
सफेद लाइट ग्रे
छात्राओं की वर्दी के 6 विकल्प
सूट/सलवार
लाइट ग्रे/सफेद
नेवी ब्लू/सफेद
लाइट पीच/सफेद
मिलिट्री ग्रीन/सफेद
प पिस्ता ग्रीन/सफेद
ग्रे व मरुन चेक/सफेद
बता दें कि नए शैक्षणिक सत्र को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। छात्राएं घुटने से नीचे तक स्कर्ट पहनेंगी। कमर से नीचे तक शर्ट पहनना और लंबे बाल होने पर दो चोटी बनाना अनिवार्य कर दी हैं। शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक और उच्च शिक्षा निदेशकों को तय नियमों का नए सत्र से पालन सुनिश्चित करवाने के लिए पत्र भेज दिए हैं।
HP Government School New Dress Code | लड़कों के हेयर जेल-कलर पर रोक…| तंग पेंट- तंग सलवार पहनने पर लगा बैन
Mandi News : चरस रखने के दोषी को 12 साल की कठोर कारावास