Himachal News: JOA-IT- 817 के अभ्यर्थियों को सीएम सुक्खू से मुलाकात के बाद भी नहीं मिला संतोषजनक जवाब

JOA-IT- 817 News: सीएम सुक्खू से मुलाकात करने के बाद बैरंग लौटे JOA-IT- 817 के अभ्यर्थी, सीएम सुक्खू ने अभ्यर्थियों के साथ मुलाकात के बाद कहा कि कानूनी पहलुओं पर विचार कर मामले को आगे बढ़ा जाएगा।

प्रजासत्ता ब्यूरो |
Himachal News: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA-IT- 817) आईटी पोस्ट कोड-817 भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को मांगों पर सुनवाई न होने पर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओकओवर पहुंच गए। इस दौरान अभ्यथी सीएम से मिलने पर अड़े रहे। हालांकि, सुरक्षा कर्मियों ने अभ्यर्थियों को गेट के बाहर ही रोक दिया था। हालांकि इसके बाद सीएम सुक्खू ने जेओए-आईटी (पोस्ट कोड 817) के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

जेओए-आईटी- 817 (JOA-IT- 817) अभ्यर्थियों के साथ मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अभ्यर्थियों के साथ मुलाकात की है। सभी कानूनी पहलुओं पर विचार-विमर्श करने के बाद इस विषय में कोई फैसला लिया जाएगा।

वहीँ मुलाकात के बाद एक अभ्यर्थी ने कहा कि उन्हें गुरुवार रात मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री तो भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करना चाहते हैं, लेकिन मंत्री और अधिकारी इसके विरोध में हैं।

वहीँ JOA-IT- 817 के अन्य अभ्यर्थियों का कहना है कि अभी लंबे वक्त से भर्ती परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट भी रिजल्ट घोषित करने के आदेश दे चुका है, लेकिन बावजूद इसके उनका परिणाम घोषित नहीं किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने साल 2020 के भर्ती नियमों के मुताबिक अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग देने के लिए कहा है, लेकिन सरकार अब तक इन अभ्यर्थियों को जॉइनिंग नहीं दे सकी है।

अभ्यर्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 60 दिन के भीतर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया था। अब इतने अधिक दिन बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार निर्णय नहीं ले पाई है। इसके चलते अभ्यर्थियों को मानसिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है। कई अभ्यर्थी ओवरऐज हो रहे हैं। कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी समेत घर पर दिन रात एक कर परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को समय पर नौकरियां नहीं मिल रहीं।

(JOA-IT- 817) अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने वर्ष 2020-21 में पोस्ट कोड-817 जेओए आईटी के 1,867 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। प्रदेश भर से करीब एक लाख युवाओं ने इन पदों के लिए आवेदन किया। आवेदन करने के बाद आयोग ने 21 मार्च 2021 को लिखित परीक्षा ली। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने पहले एक फरवरी से 24 फरवरी 2022 और उसके बाद दो मार्च और 22 जून 2022 को स्किल टेस्ट भी करवाया।

लिखित और स्किल टेस्ट में उत्तीर्ण 4,335 अभ्यर्थियों के लिए एक अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा करवाई गई। इसके बावजूदन अभी तक अंतिम परिणाम घोषित नहीं किया गया।

बता दें कि जेओए (JOA-IT- 817) पोस्ट कोड- 817 के अभ्यर्थियों ने परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर वीरवार को सचिवालय का घेराव किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान प्रदेश के जिलों से सैंकड़ों अभ्यर्थी शिमला पहुंचे हुए थे। वहीं, शुक्रवार को मांगों पर सुनवाई न होने पर अभ्यर्थी मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओकओवर पहुंच गए। इस दौरान अभ्यर्थियों ने नारेबाजी भी की। अभ्यथी सीएम से मिलने पर अड़े रहे।

गौरतलब है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कई सार्वजनिक मंचों से भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करने की बात कह चुके हैं। पहले उन्होंने 60 दिन के भीतर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया था। अब इतने अधिक दिन बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार निर्णय नहीं ले पाई है। हालांकि अब हुई मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद ओए-आईटी- 817 अभ्यर्थियों को संतोषजनक जवाब नहीं मिला। ऐसे में घंटों इंतजार करने के बाद जेओए (आईटी) पोस्ट कोड- 817 के अभ्यर्थियों को बैरंग लौटना पड़ा।

सीएम सुक्खू से मुलाकात करने के बाद बैरंग  लौटे JOA-IT- 817 के अभ्यर्थी

Ram Mandir का निर्माण नहीं है बल्कि सांस्कृतिक भारत का उदय : बिंदल

HP Government School New Dress Code: हिमाचल के सरकारी स्‍कूलों के छात्रों के लिए नया ड्रेस कोड जारी

HP Jal Shakti Vibhag Recruitment 2024: हिमाचल में भर्ती होंगे 4500 पंप ऑपरेटर और पैरा फिटर, अधिसूचना जारी

National Ice Hockey Championship : काजा में आज से नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप शुरू

Himachal News : सीएम सुक्खू का वादा, फरवरी में बहाल होगी बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की पेंशन, एमडी को हटाने की मांग पर होगा फैसला

- Advertisement -
Tek Raj
Tek Rajhttps://www.prajasatta.in/
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest News

Solan: सुबाथु में डम्पिंग प्वाइंट से मिलीं हड्डियां, इंसान की नहीं बल्कि जानवर की निकलीं

Solan News: सुबाथु चौकी क्षेत्र के कूड़ा डम्पिंग प्वाइंट...

Gadget Blast: युवक के हाथ में गैजेट ब्लास्ट से बड़ा हादसा, आईजीएमसी रैफर

Gadget Blast: देश में स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस के...

Himachal News: उड़ान योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के हवाई अड्डों के विकास के लिए 213.52 करोड़ रुपये जारी..!

Himachal News: केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल...

Vanvaas Trailer: सनी देओल ने देखा ‘वनवास’ का ट्रेलर, भावुक होकर छलके आंसू!

Vanvaas Trailer: निर्देशक अनिल शर्मा ने हाल ही में...

Solan News: प्राथा स्कूल के वार्षिक समारोह का आयोजन

Solan News: पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्राथा...

More Articles

Himachal: सुख की सरकार के दो साल का रिपोर्ट कार्ड, अधूरे वादे, विवादित फैसले और गिरती साख..?

Himachal Pradesh: "सुख की सरकार" यह नारा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार का पहचान चिन्ह बन चुका है।...

Gadget Blast: युवक के हाथ में गैजेट ब्लास्ट से बड़ा हादसा, आईजीएमसी रैफर

Gadget Blast: देश में स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस के फटने की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसी घटनाओं के मुख्य कारणों में लिथियम-आयन बैटरी...

Himachal: प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की के आटे को ‘हिमभोग’ ब्रांड से बाजार में उतारेंगे: सीएम सुक्खू

Himachal News in Hindi: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि वर्तमान राज्य सरकार प्राकृतिक खेती से उत्पादित मक्की के आटे को ‘हिमभोग’...

Himachal News: उड़ान योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के हवाई अड्डों के विकास के लिए 213.52 करोड़ रुपये जारी..!

Himachal News: केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी को संसद में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि...

HPPSC MO (General Wing) Recruitment 2024: मेडिकल अधिकारी (जनरल विंग) पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी

HPPSC MO (General Wing) Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मेडिकल अधिकारी (जनरल विंग) पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया...

Himachal News: सीएम सुक्खू ने भाजपा को दे दी ये चुनौती, आम आदमी की सेवा को बताया अपना उद्देश्य..!

Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज मंडी जिला की सिराज विधानसभा क्षेत्र के बाखली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए...

Himachal News: विधायक दल की बैठक में सरकार के दो साल के समारोह की तैयारियों पर हुआ मंथन..!

Himachal News: राजधानी शिमला के राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ में आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक...

Himachal Weather: प्रदेश में बारिश के लिए करना होगा और इंतजार, पढ़ें मौसम का हाल.!

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में लोग अब बारिश का इंतजार कर रहे। प्रदेश में दो महीने से बारिश नहीं हुई है। पहाड़ों पर...