धर्मशाला |
HP Assembly Winter Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्षी दल भाजपा सुक्खू सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। भाजपा सरकार को दोहरे मोर्चे पर घेरने की मंशा के साथ सदन के अन्दर और बाहर जमकर हंगामा कर रही है। बता दें कि पांच दिवसीय शीत सत्र में सदन की पहली बैठक से पहले ही भाजपा विधायकों ने तपोवन विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान भाजपा विधायकों ने कांग्रेस सरकार की गारंटियों के खिलाफ खूब नारेबाजी की। विधायकों ने सूक्खू भाई-सुक्खू भाई, दस गारंटियां किथे पाई…..नारे लगाए..। भाजपा विधायकों ने बैनर को गले में डालकर अपना विरोध जताया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने झूठी गारंटियां देकर लोगों को ठगा है।
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने पहली ही कैबिनेट की बैठक में एक लाख रोजगार का वादा किया गया था। अभी तक ओपीएस भी पूरी तरह से लागू नहीं हो पाई। महिलाओं को 1500 रुपये, 300 यूनिट फ्री बिजली, गोबर और दूध खरीदने व पहली ही कैबिनेट में एक लाख नौकरी देने की गारंटियां एक साल बाद भी पूरी नहीं हो पाई हैं। जयराम ने कहा कि अब कोई बहाना नहीं चलेगा। सुक्खू सरकार ने 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन लिया है। उन्होंने कहा कि जनता के साथ कांग्रेस सरकार वादाखिलाफी करने का काम कर रही है। जनता ही जनार्दन है और सब कुछ जानती है।
HP Assembly Winter Session: हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से, विपक्ष इन मुद्दों पर कर सकता हैं हंगामा
Road Accident in Kullu: सड़क से 500 मीटर नीचे जंगल में गिरी कार, दो की मौत
Himachal News: क्या प्रदेश के छोटे और सिंगल बस ऑपरेटरों को व्यवसाय से बाहर करने की फ़िराक में है हिमाचल सरकार ?
देश के लिए टेस्ट मैच खेलने वाली हिमाचल की दूसरी क्रिकेटर बनीं Renuka Singh Thakur


