प्रजासत्ता ब्यूरो |
HP Cabinet Meeting: हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे। इस बैठक में राज्य की कांग्रेस सरकार की दो रुपये किलो के हिसाब से गोबर की खरीद करने के नियमों को मंजूरी मिलेगी।
इस बैठक में राज्य लोक निर्माण विभाग की ओर से सर्दियों में बर्फ हटाने की मशीनरी लेने का भी फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा आगामी बजट अनुमानों पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा इस बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने की मंजूरी मिलेगी। शिक्षा विभाग ने स्कूल और कालेज में गेस्ट लेक्चरर भर्ती के लिए पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार कर दिया है। कैबिनेट में इसे मंजूरी मिल सकती है। इससे पहले 1 जनवरी 2024 को कैबिनेट की बैठक हुई थी।
















