Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: हिमाचल में देश विरोधी नारे लिखने वाले 3 युवकों को पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार

Himachal News: jalandhar-city-pro-khalistan-slogans-were-written-in-himachal-hp-police-arrested-three-accused-

धर्मशाला |
Himachal News:
हिमाचल प्रदेश के देहरा और चिंतपूर्णी बोर्डर पर निजी संपत्ति की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में देश विरोधी नारे लिखने के मामले में पुलिस ने पंजाब के फिल्लौर से 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 25 हजार रुपए लेकर इस वारदात को अंजाम दिया था। कांगड़ा और ऊना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के चलते आरोपियों को पकड़ कर हिमाचल लाया गया है. जहां चिंतपूर्णी पुलिस ने आरोपियों को 5 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया है। इसके बाद कांगड़ा पुलिस आरोपियों को अपनी कस्टडी में लेकर इनको रिमांड पर लेगी।

सोमवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान एस.पी. कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने कहा कि 29 नवंबर को देहरा-चिंतपूर्णी बोर्डर पर दीवारों पर देश विरोधी नारे लिखे गए थे। सी.सी.टी.वी. और अन्य साक्ष्यों के आधार पर देहरा और चिंतपूर्णी पुलिस की टीम मामले में जांच कर रही थी। साथ ही 2 दिन पंजाब में ही आरोपियों को ट्रेस किया जा रहा था। जिसके बाद 3 युवकों को फिल्लौर से इस मामले में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को फंडिंग किसने की थी। इस बिंदु पर भी जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को गोपनीय सूचनाएं लीक करने के मामले में एनआईए ने पूर्व एसपी अरविंद दिग्विजय नेगी को किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि धर्मशाला में भी अक्टूबर माह की शुरू में सरकारी विभाग के कार्यालय की दीवार पर इस तरह की वॉल राईटिंग हुई थी। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने भी कुछ संदिग्धों को पकड़ा था, जिस पर कांगड़ा पुलिस ने दिल्ली पुलिस से भी संपर्क किया था और अब उक्त आरोपियों को पकड़ा गया है। ऐसे में धर्मशाला मामले में भी इनसे पूछताछ की जाएगी।

Himachal News: हिमाचल चुनाव में छत्तीसगढ़ में हुए घोटालो के पैसे का इस्तेमाल, जांच का विषय : जयराम

बेरोजगारी दर को लेकर NSSO का बड़ा खुलासा, हिमाचल के शहरों में सबसे ज्यादा बेरोजगार लोग

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल