Himachal News: बिलासपुर के बंदला स्थित हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल हिमांशु मोंगा पर कॉलेज की छात्राओं ने यौन उत्पीड़न और अश्लील व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। एक पूर्व छात्र की शिकायत के बाद जैसे ही मामला सामने आया, प्रजासत्ता ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद गुरुवार को कॉलेज परिसर में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भी जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ कॉलेज में नारेबाजी की और देर रात उसका पुतला फूंककर अपना आक्रोश जाहिर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और छात्रों को निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
वहीं बिलासपुर पुलिस ने भी हिमांशु मोंगा के खिलाफ यौन उत्पीड़न और अभद्र व्यवहार के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है और उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
छात्राओं से अनैतिक व्यवहार के आरोप में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का प्रिंसिपल गिरफ्तार, छात्रों ने कॉलेज में प्रदर्शन कर फूंका पुतला..! https://t.co/fkTqZbVh5p pic.twitter.com/UaX7cIRTUT
— Prajasatta (@prajasattanews) May 23, 2025
उल्लेखनीय है कि शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने जांच के लिए एक समिति गठित की है, जिसकी अध्यक्षता एचओडी एप्लाइड साइंस विभा शर्मा कर रही हैं। प्रजासत्ता से बातचीत में उन्होंने बताया कि समिति ने छात्रों से जानकारी जुटा ली है और दो दिन के भीतर रिपोर्ट निदेशालय को सौंप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है इसलिए रिपोर्ट गोपनीय रखी जाएगी।
इस पूरे मामले पर गुरूवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने भी बयान जारी करते हुए कहा, “आज सोशल मीडिया के जरिए कॉलेज से जुड़ी दुखद और शर्मनाक घटना की जानकारी मिली। यह खबर बेहद पीड़ादायक है। मैंने तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक और सचिव से बात की है। एक छात्रा की शिकायत मिलने के बाद यह मामला विभाग की यौन उत्पीड़न रोकथाम समिति को सौंपा गया है, जिसकी अध्यक्षता एक महिला प्रिंसिपल कर रही हैं। मैंने दो दिन के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है और रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
मंत्री ने यह भी बताया कि पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई जारी है। छात्रा के बयान जल्द ही अदालत में दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पीड़िता को पूरा न्याय दिलाया जाएगा। यदि भविष्य में ऐसे और भी मामले सामने आते हैं, तो उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
क्या था मामला इस निक पर पढ़ें Himachal News: हिमाचल के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचार्य पर लगे छात्राओं से अनैतिक व्यवहार के गंभीर आरोप, जांच जारी..!
-
Sirmour: कफोटा-कोटी रोड पर एफडीआर तकनीक का सफल ट्रायल…
-
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मंडी की नन्ही उर्वा रुमानी की बड़ी उड़ान, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बिखेरेगी जलवा
-
Kasauli Tower Lightning Video: आकाशवाणी केंद्र के टावर पर आसमानी बिजली गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल..!
-
Himachal Politics: हिमाचल कांग्रेस में विरासत और सियासत की जंग तेज,
-
Himachal Politics: हिमाचल कांग्रेस में विरासत और सियासत की जंग तेज,











