Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: सोशल मीडिया में हिमाचल और यहां के लोगों की छवि को षड्यंत्र के तहत किया जा रहा खराब !

Himachal News: Himachal News: सोशल मीडिया में हिमाचल और यहां के लोगों की छवि को षड्यंत्र के तहत किया जा रहा खराब !

प्रजासत्ता ब्यूरो|
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से ऐसी घटनाएँ सामने आई है, जिनमे चंबा में पर्यटकों से मारपीट का मामला हो.. या नूरपुर में गाड़ियों के शीशे तोड़ने की घटना हो। इन घटनाओ के बाद सोशल मीडिया पर हिमाचल और हिमाचल वासियों के खिलाफ नफरत फ़ैलाने की साजिशें हो रही है। घटनाऐ कुछ और है और उन्हें पेश गलत तरीके से किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश पुलिस के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अभिषेक त्रिवेदी ने एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया में हिमाचल और यहां के लोगों की छवि को षड्यंत्र के तहत खराब किया जा रहा है।

शिमला में एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि नूरपुर के डमटाल में जो घटना घटी है वह 17 जून रात 12 बजे की है। उन्होंने बताया कि यहां पर पंजाब के दीनानगर क्षेत्र से संबंधित तीन व्यक्ति आए और होटल प्रबंधक से कमरा किराए पर मांगा, लेकिन होटल प्रबंधक ने सभी कमरे बुक होने के कारण कमरे की उपलब्धता में असमर्थता व्यक्त की।

इसे भी पढ़ें:  शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में उभरा हिमाचल:- मुख्यमंत्री

इस पर तीनों लोग होटल के बाहर पार्किंग में बैठ गए और वहां से जाते समय पार्किंग में खड़ी पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की पांच गाड़ियों के साथ तोड़-फोड़ की और मौके से भाग गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। होटल मालिक ने बाहरी राज्यों से आए वाहन मालिकों को उनकी गाड़ियों के नुकसान की भरपाई की और उनसे होटल में ठहरने और खाने-पीने का खर्च भी नहीं लिया। इस संदर्भ में किसी भी वाहन मालिक द्वारा किसी भी प्रकार की मारपीट या अन्य कोई शिकायत थाना डमटाल में दर्ज नहीं करवाई गई।

हिमाचल की छवि खराब करने का प्रयास
अभिषेक त्रिवेदी ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया में हिमाचल और यहां के लोगों की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले 10 दिनों में जितनी भी घटनाएं प्रदेश में हुई हैं उनमें स्थानीय लोगों की कोई गलती सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि हिमाचल में सैलानियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, वाहनों के साथ तोड़-फोड़ की जा रही है, जो तथ्यों के बिल्कुल विपरीत है।

इसे भी पढ़ें:  HRTC Bus Accedent in Shimla:जुब्बल के गिल्टाड़ी सडक पर HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त

इन घटनाओं  को एक साथ जोड़ने की जा रही साजिश 
उल्लेखनीय है कि बीते दिन हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में पार्किंग को लेकर विवाद में कुछ लोगों ने हमला कर दिया और पंजाब के एनआरआई लोगों से मारपीट की। मामले में पुलिस भी मौके पर पहुंची थी लेकिन पीड़ितों ने कोई भी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पंजाब में जाकर दम्पत्ति ने मीडिया में जाकर जो बयान दिए उससे मीडिया में सोशल मीडिया में हिमाचल की छवि को धूमिल करने के खिलाफ साजिश के तौर पर शेयर करने का एक ट्रेंड सा चल पड़ा। एनआरआई दंपती से हुए मारपीट मामले में पंजाब में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। आईपीसी की छह धाराओं 323, 341, 354, 506, 148 और 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिर एफआईआर को हिमाचल के डलहौजी में भेज दी जाएगी।

इस मामले को कंगना के चंडीगढ़ एयरपोर्ट थप्पड़ कांड से भी जोड़ने की साजिश शुरू हो गई। हालांकि यह मामला केवल पार्किंग विवाद का था पुलिस को इस मामले में भी सफाई देनी पड़ी इसके बाद नूरपुर के डमटाल की घटना सामने आई। इसे भी इसी विवाद से जोड़ा जाने लगा। हालांकि यह सभी मामले अलग अलग है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now