Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

BSF Recruitment 2025: बीएसएफ में 3,500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू!

BSF Recruitment 2025: बीएसएफ में 3,500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू!

BSF Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले बरोजगार युवा नौकरी की उम्मीद लगाए हैं, तो यह खबर आपके लिए जोश भरने वाली है! क्योंकि बीएसएफ में नौकरी करने का आपके पास यह सुनहरा मौका है। क्योंकि सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 3588 पदों पर भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है।

इस भर्ती के तहत किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा पास कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। 10वीं पास और आईटीआई प्रमाणपत्र प्राप्त उम्मीदवारों के लिए अर्धसैनिक बल में शामिल होने का यह एक शानदार अवसर है।

ये वेकेंसी कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) श्रेणी के अंतर्गत आती हैं और रसोइया, मोची, दर्जी, जल वाहक, धोबी, सफाई कर्मचारी, बढ़ई जैसे खास ट्रेडों के लिए हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई 2025 से शुरू होगी और अभ्यर्थी 25 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।

BSF Recruitment 2025: कितने है पद पदों का विवरण

  • कुल पद: 3,588
  • पुरुष उम्मीदवार: 3,406
  • महिला उम्मीदवार: 182
इसे भी पढ़ें:  सीआरपीएफ ASI के एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी

बीएसएफ में कितनी होती है सैलरी

इस पद पर चुने जाने वाले अभ्यर्थियों को वेतन स्तर-3 में रखा जाएगा। इन्हें 7वें वेतन आयोग के अनुसार हर महीने 21,700–69,100 सैलरी मिलेगी। मगर ध्यान रहे इस पद के लिए आवेदन 25 अगस्त के बाद स्वीकार नहीं किए जाएँगे।

इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बीएसएफ भर्ती बोर्ड की तरफ से आयोजित ट्रेड परीक्षा में पास होना जरूरी है। इसके लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या अन्य उपलब्ध माध्यमों से ऑनलाइन किया जाएगा। इसकी पूरी जानकारी और छूट अंतिम अधिसूचना में दी जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसी प्रतिबंधित वस्तुएँ ले जाने की इजाजत नहीं होगी।

BSF Recruitment 2025: अहम तारीखें

  • आवेदन शुरू होने की तारीख : 26 जुलाई, 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 अगस्त, 2025
  • अधिसूचना जारी होने की तिथि : 22 जुलाई, 2025

कौन कर सकता है आवेदन (आयु सीमा) :

  • न्यूनतम उम्र : 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र : 25 वर्ष (अंतिम तिथि तक)
इसे भी पढ़ें:  BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023: न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन इस दिन होंगे शुरू, जानें योग्यता क्या है प्रोसेस

आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट।

BSF Recruitment 2025 के लिए शैक्षिक योग्यता :

बढ़ई, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, पंप ऑपरेटर, अपहोल्स्टर जैसे ट्रेडों के लिए :

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी कक्षा या समकक्ष।
  • संबंधित ट्रेड में 2 साल का आईटीआई सर्टिफिकेट या
  • 1 साल के आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ 1 वर्ष का ट्रेड अनुभव।

मोची, दर्जी, धोबी, नाई, सफाईकर्मी, रसोइया, जलवाहक आदि जैसे ट्रेडों के लिए :

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष योग्यता।
  • ट्रेड का कार्यसाधक ज्ञान।

BSF Recruitment 2025 के लिए कैसे करें आवेदन

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट www.bsf.gov.in के माध्यम से किए जाएंगे। आवेदन करने से पहले सुनिश्चित करें कि सभी दस्तावेज (प्रमाण पत्र, फोटो, पहचान पत्र) स्कैन करके तैयार हैं। चयन प्रक्रिया, पीईटी/पीएसटी और लिखित परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी विस्तृत अधिसूचना में दी जाएगी, जो जल्द ही बीएसएफ पोर्टल पर जारी होने की उम्मीद है।

अंतिम अधिसूचना में होगी ये जानकारी

  • ट्रेड-वार पाठ्यक्रम
  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST) मानदंड
  • चिकित्सा परीक्षा प्रक्रिया
  • प्रवेश पत्र की तिथियां
इसे भी पढ़ें:  LIC ADO Admit Card 2023: एलआईसी एडीओ प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड आज इस समय होंगे जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

यदि आप बीएसएफ में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह सही समय है। ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई , 2025 से 25 अगस्त 2025 तक खुले रहेंगे। इस भर्ती से न केवल रोजगार मिलेगा, बल्कि देश सेवा का भी मौका मिलेगा। जल्दी करें और अपने सपनों को साकार करें!

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now