पहले चरण में 29 युवाओं को दुबई के लिए मिला आॅफर लेटर
सरकार की ओर से दिलवाया प्रशिक्षण, टिकट और वीजा का खर्चा भी किया वहन
नगरोटा बगबां 11 जून। हिमाचल के बेरोजगार युवाओं को अब विदेशों में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। इस के लिए विश्व स्तर की कंपनियों के साथ संवाद भी किया गया है। यह जानकारी पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मिनिस्टर रैंक आरएस बाली ने मंगलवार को नगरोटा बगबां में 14 बेरोजगार युवाओं को दुबई में रोजगार के लिए आॅफर लेटर भेंट करने के उपरांत दी। इनमें 11 युवा नगरोटा बगबां विधानसभा क्षेत्र से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में राज्य के 29 युवाओं को दुबई तथा आबुधाबी में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं। इनके दुबई जाने की व्यवस्था भी करवा दी गई है ताकि युवाओं को किसी भी तरक की असुविधा नहीं हो। चयनित युवाओं को 50 हजार से लेकर एक लाख तक की सेलर प्रतिमाह मिलेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन युवाओं की टिकट का खर्चा तथा वीजा की फीस भी सरकारी तौर पर अदा की गई है इसके साथ ही इन युवाओं को बनारस में 1 महीने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान युवा वर्ग का सारा खर्चा व्यक्तिगत रूप में पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने किया है ताकि ऐसे युवा वर्ग पर किसी प्रकार का कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़े। आरएस बाली ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना उनकी सर्वोच्च् प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनावों से पहले रोजगार संघर्ष यात्रा भी नगरोटा बगबां से ही आरंभ की गई थी।
उन्होंने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में वर्ष में दो बार रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को घर द्वार पर रोजगार के अवसर मिल सकें। पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में विकास पुरूष स्व जीएस बाली के जन्म दिन पर जुलाई माह में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
इनको मिले आॅफर लेटर
श्यामलाल नगरोटा बगबां, मस्सल के अक्षय, चंदरूट के दीपक, बाबा बडोह के सिकंदर, खरात के रजनीश, सुग्रीव राणा, गगल के गुलशन, खोली के लकी हटवास के अक्षय, मुमता के सोम कुमार, हटवास के साहिल, रानीताल के विशाल चैधरी को आॅफर लेटर दिया गया। इस मौके पर अमित सूद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप रियाड, महासचिव अरुण कटोच , नीरज दुसेजा, अजय सिपहिया हरविंदर सैनी. रोशन लाल खन्ना, अशोक, प्यारेलाल. तथा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
—