Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Beauty Tips: शादी के दिन पाएं चमकती त्वचा, घरेलू फेशियल रूटीन से बने सबसे खूबसूरत

Beauty Tips: शादी के दिन पाएं चमकती त्वचा, घरेलू फेशियल रूटीन से बने सबसे खूबसूरत

Beauty Tips: शादी का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है, और इस दिन हर लड़की चाहती है कि वह सबसे अधिक आकर्षक और चमकदार दिखे। अगर आप पार्लर में ज्यादा खर्च करने से बचना चाहती हैं और घर पर ही दमकती त्वचा पाना चाहती हैं, तो यह आसान फेशियल रूटीन आपके लिए आदर्श है।

हफ्ते में 2-3 बार इसे अपनाकर आप प्राकृतिक निखार हासिल कर सकती हैं। आइए जानते हैं घर पर ही फेशियल करने के सरल और प्रभावी तरीकों के बारे में, जो आपको शादी में सबसे सुंदर बनाएंगे।

कच्चे दूध से त्वचा की गहराई तक सफाई

कच्चा दूध एक प्राकृतिक क्लींजर है, जो त्वचा को गहराई से साफ करता है। एक कॉटन बॉल को कच्चे दूध में डुबोकर चेहरे पर लगाएं और 5-7 मिनट तक रखें। फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। यह मृत त्वचा, धूल और गंदगी को हटाता है, जिससे त्वचा मुलायम और साफ नजर आती है।

इसे भी पढ़ें:  Benefits of Phitkari: जानिए कैसे खूबसूरती निखारती है फिटकरी..!

एक्सफोलिएशन के लिए आसान नुस्खा

त्वचा को चमकदार बनाने के लिए एक्सफोलिएशन जरूरी है। इसे घर पर बनाने के लिए आपको चाहिए:
– 1 चम्मच चावल का आटा
– 1 चम्मच बेसन
– 1 चम्मच दही
– चुटकीभर कॉफी पाउडर
– 3-4 बूंदें नींबू का रस

इन सभी को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें। फिर 10 मिनट तक छोड़ दें और गुनगुने पानी से धो लें। यह प्रक्रिया त्वचा को साफ, नरम और चमकदार बनाती है।

Beauty Tips: चमक के लिए फेस मास्क

इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए:
– 1 चम्मच चंदन पाउडर
– कुछ बूंदें नींबू का रस
– थोड़ा-सा कच्चा दूध

इसे भी पढ़ें:  Skincare Tips For Kids: छोटी उम्र में मेकअप आपकी बच्ची को पहुंचा सकता है नुकसान – शहनाज़ हुसैन

इनका पेस्ट बनाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट तक सूखने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें। यह मास्क त्वचा को ठंडक देता है, निखार लाता है और प्राकृतिक चमक प्रदान करता है। यह खासतौर पर दुल्हन की त्वचा के लिए बेहद लाभकारी है। इस रूटीन को लड़के और लड़कियां दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now