Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mandi: विश्व हिंदू परिषद ने मंत्री विक्रमादित्य के बयान का किया स्वागत !

Mandi: विश्व हिंदू परिषद ने मंत्री विक्रमादित्य के बयान का किया स्वागत !

विजय शर्मा | सुंदरनगर
Mandi News: विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रोहतास वर्मा ने हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य के उस  बयान का समर्थन किया है, जिसमे उन्होंने खाद्य पदार्थों की दुकान, रेहड़ी, ढाबा या अन्य  दुकानों के मालिकों के नाम स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने की कहा है।

रोहतास ने अपने बयान में कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने पिछले कुछ समय से प्रशासन को बार-बार सचेत किया है। ज्ञापन भी दिए हैं और समाज को लगातार जागरूक करने का प्रयास किया है। मंत्री के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे समाज को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना विहिप का मुख्य उद्देश्य है।

इसे भी पढ़ें:  मंडी: खलयाणा के पास निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 13 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सभी विक्रेताओं, चाहे वे हिमाचल के हों या अन्य राज्यों से, उनके पहचान पत्र स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होने चाहिए। इसके साथ ही, मांस बेचने वाली दुकानों पर भी यह स्पष्ट होना चाहिए कि वे झटका मांस बेच रहे हैं या हलाल मांस। चिकन की दुकानों के मालिकों के नाम भी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होने आवश्यक हैं।

उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य द्वारा लिया गया निर्णय सराहनीय है और मैं व्यक्तिगत रूप से इस निर्णय का स्वागत करता हूं। विहिप के सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से भी इस बयान का स्वागत किया जाता है।

इसे भी पढ़ें:  डीपीई के पक्ष में फैसला आने के बावजूद भी नहीं दिया जा रहा प्रवक्ता का पदनाम

उन्होंने कहा कि सभी बाहरी राज्यों से आए हुए खाद्य विक्रेताओं पर सरकार को कड़ी नजर रखनी चाहिए और समय-समय पर उनके लाइसेंस का निरीक्षण किया जाना चाहिए। उनका स्थानीय पुलिस थाने में सत्यापन भी आवश्यक है। इस अवसर पर कृष्ण चंद वर्मा, रजनी ठाकुर, जिला मंत्री महेंद्र राणा, जिला प्रचारक विजय कुमार, नगर उपाध्यक्ष हरवंश, मातृशक्ति संयोजक कांता शर्मा और प्रांत सह मंत्री रमेश परमार भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  अलर्ट: ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से पंडोह डैम के सभी गेट खोले, नदी के समीप नहीं जाने की एडवाइजरी जारी
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल