प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
IMD Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से बारिश के बाद ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल देश के दक्षिणी और नॉर्थ ईस्ट (North East) के राज्यों में बारिश का दौर जारी है।

विभाग की ओर से कहा गया है कि अभी यूपी के सभी जिलों में 21 अक्टूबर तक मौसम शुष्क ही रहेगा। लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के आसार विभाग की ओर से बताए गए हैं। वहीं, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु और सिक्किम में हल्की बारिश हो सकती है। ऐसा ही अनुमान तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक को लेकर विभाग ने जताया है।