Sirmour News: सिरमौर जिला उपमंडल पांवटा साहिब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए उमर पुत्र मोहम्मद अच्छर, निवासी गांव घुत्तनपुर, डाकघर बातामंडी, तहसील पांवटा, जिला सिरमौर के कब्जे से 74 ग्राम अफीम जब्त की है। इस सनसनीखेज मामले में आरोपी के खिलाफ ND&PS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस की गश्ती टीम ने बातामंडी पुल से घुत्तनपुर जाने वाली सड़क पर कार्रवाई के दौरान उमर को हिरासत में लिया। इस बीच, पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी के घर पर भी मादक पदार्थ हो सकते हैं। इस जानकारी पर तुरंत हरकत में आई पुलिस की दूसरी टीम ने उमर के रिहायशी मकान पर छापा मारा।
गवाहों की मौजूदगी में मकान की तलाशी के दौरान एक कमरे में चारपाई के पास बनी अलमारी के कोने में रखे प्लास्टिक के ड्रम में कपड़ों के बीच छुपाया गया एक देसी कट्टा (पिस्तौल) बरामद हुआ। इस खुलासे ने मामले को और गंभीर बना दिया। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से उमर के खिलाफ ARMS ACT के तहत एक और मुकदमा दर्ज किया।
वर्तमान में उमर ND&PS Act के तहत पुलिस हिरासत में है और जल्द ही उसे ARMS ACT के मामले में भी गिरफ्तार किया जाएगा। यह कार्रवाई न केवल मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि अवैध हथियारों की मौजूदगी को उजागर करने में भी महत्वपूर्ण साबित हुई है।
-
Sirmour News: सिरमौर पुलिस ने डेढ़ साल में 10 बड़े नशा तस्करों को जेल पहुँचाया , 2.19 करोड़ रूपये की संपत्ति भी जब्त..!
-
Sirmour News: राजगढ़ छेड़खानी मामले में आरोपी शिक्षक निलंबित, विभाग ने दिए जांच के आदेश..!
-
Himachal BJP President: डॉ. राजीव बिंदल तीसरी बार संभालेंगे कमान, रचा इतिहास
-
Shimla News: शिमला में देखते ही देखते जमींदोज हो गया पांच मंजिला मकान..!
-
Sirmour News सिरमौर पुलिस की ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ आधी रात में बड़ी कार्रवाई
-
Himachal Flash Flood Controversy: कांग्रेस विधायक पर वन निगम उपाध्यक्ष का पलटवार..!
-
OnePlus Nord CE5: The Battery Beast Poised to Redefine Mid-Range Smartphones












