Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: निजी बस और टिप्पर में आमने सामने की टक्कर, सवारियों को आई हल्की चोटें..!

Solan News: निजी बस और टिप्पर में आमने सामने की टक्कर, सवारियों को आई हल्की चोटें..!

Solan News: सोलन जिला बरोटीवाला थाना के अंतर्गत पट्टा महलोग के समीप एक सड़क हादसा हुआ है, जहाँ एक निजी बस और एक टिप्पर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में बस सवार लोगों को हल्की चोट आई है। हादसे का कारण तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाना बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद गाड़ियों का जाम लग गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 9:00 बजे के करीब एक निजी बस नालागढ़ से कसौली की तरफ जा रही थी। अचानक कोटा पुल के पास बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक टिप्पर से जा टकराई। गनीमत यह रही कि इसमें किसी भी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें:  कसौली में आसान नहीं कांग्रेस के राह , विपक्षी से ज़्यादा ख़तरनाक़ हैं अपने...

हालांकि हादसे में बस में सवार कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे के दौरान बस में 20-25 सवारियां थी जिसमे से 8-10 लोगों को चोटें आई है। गनीमत यह रही की बचाव हो गया, अन्यथा यह एक बड़ा हादसा हो सकता था। घायलो को उपचार के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र पट्टा महलोग में भेज दिया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को सूचना दी जा चुकी है पुलिस मौके पर पहुंची है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  Baddi: आदर्श पब्लिक स्कूल बद्दी की पूर्व छात्रा कुमारी कनिका सहायक प्रोफेसर चयनित..!
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.