Solan News: सोलन जिले के नालागढ़ इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहाँ सर्द मौसम में एक नवजात बच्ची को खुले आसमान के नीचे लावारिस छोड़ दिया गया। घटना बुधवार की है।जैसे ही आसपास के लोगों को इसका पता चला उन्होंने बच्ची को रेस्क्यू किया और अस्तपाल में भर्ती करवाया। शुरुवाती जानकारी के मुताबिक फिलहाल बच्ची सुरक्षित है। फिलहाल, बच्ची के परिजनों के बारे में कुछ पता नहीं चला है।
जानकारी के अनुसार नालागढ़ के रामशहर मार्ग पर स्थित सेरी गांव में एक पीपल के नीचे यह पांच दिन की बच्ची छोड़ी गई थी। बुधवार को बच्ची के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों और महिलाएं मौके पर पहुंची। उन्होंने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपनी गोद में उठाकर उसे कपड़े पहनाए और दूध भी पिलाया गया, तब जाकर बच्ची का रोना चुप हुआ.
इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना नालागढ़ को सूचित किया और फिर पुलिस की टीम ने बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया है. थाना प्रभारी नालागढ़ राकेश रॉय ने बताया कि सेरी गांव के पास 5 दिन की नवजात बच्ची मिली है और बच्ची का नालागढ़ के सिविल अस्पताल में मेडिकल चेकअप गया है और उसके बाद बच्ची को अब चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी को बच्ची को सौंप दिया जाएगा।
- Bitcoin Prices Hike: बिटक्वॉइन ने पहली बार छुआ $93,000 का लेवल
- Mandi: रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार थाना प्रभारी और एएसआई निलंबित.!
- Sports News: भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे T-20 में 11 रनों से दी मात..!
-
Solan News: बद्दी पुलिस ने खेड़ा गोलीकांड का पर्दाफाश किया, जानिए स्क्रैप डीलर ने कैसे खुद ही रची साजिश..!










