Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Health Insurance Stocks: प्रीमियम पर जीएसटी में कटौती की सिफारिश से हेल्थ इंश्योरेंस स्टॉक्स में तेजी..!

Health Insurance Stocks: प्रीमियम पर जीएसटी में कटौती की सिफारिश से हेल्थ इंश्योरेंस स्टॉक्स में तेजी..!

Health Insurance Stocks: केंद्र की मोदी सरकार आने वाले दिनों में लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी ( GST on life and health insurance premiums ) कम करने का निर्णय ले सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगामी 21 दिसंबर को जैसलमेर आयोजित होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

उल्लेखनीय है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अगुवाई में मंत्रियों के एक समूह ने हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने की सिफारिश की है। प्रीमियम पर जीएसटी में कटौती की सिफारिश का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला और  हेल्थ इंश्योरेंस स्टॉक्स( Health Insurance Stocks ) में तेजी दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें:  Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आई गिरावट,जानिए दिल्ली-मुंबई समेत प्रमुख शहरों में क्या है गोल्ड का ताज़ा रेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ( Group of Ministers )ने सीनियर सिटीजंस के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी को हटाने का प्रस्ताव रखा है। वर्तमान में इस पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगती है। वहीं जो सीनियर सिटीजंस नहीं हैं, उनके लिए सालाना 5 लाख रुपये तक के कवर पर भी जीएसटी नहीं लगाने की भी सिफारिश की है। इसके अलावा प्योर टर्म इंश्योरेंस ( Pure Term Insurance ) को तो पूरी तरह जीएसटी से फ्री करने को कहा है जिस पर अभी 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगती है।

गौरतलब है कि सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने भी कहा कि अगर जीएसटी काउंसिल ( GST Council ) हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज पर जीएसटी की दरों में कटौती की सिफारिश करती है तो पॉलिसीहोल्डर के लिए यह सस्ता हो जाएगा। उन्होंने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि जीएसटी काउंसिल ने 9 सितंबर की बैठक में इसे लेकर मंत्रियों का एक समूह बनाने की सिफारिश की थी।

इसे भी पढ़ें:  Crypto Market News Today: Bitcoin और Ethereum में जबरदस्त उछाल, मार्केट कैप $2.61 ट्रिलियन तक पहुंचा

हालांकि जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पूछा गया कि सरकार यह कैसे सुनिश्चित कैसे करेगी कि इसका फायदा आम लोगों को मिलेगा और कंपनियां प्रीमियम बढ़ाकर इस गैप को कवर नहीं करेंगी? इसके जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि चूंकि लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज में जीएसटी प्रीमियम पर लगता है यानी कि जीएसटी की दरें घटाई जाती हैं तो यह पॉलिसीहोल्डर को सीधे फायदा पहुंचाएगा और कॉम्पटीशन के माहौल में पॉलिसीहोल्डर्स को इसका फायदा मिलेगा।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now