Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Una News: ऊना कोर्ट ने कथित बाबा को हत्या के मामले में सुनाई उम्रकैद की सजा

Sirmour News Mandi Rape Case News Una News, Solan News: जातिगत टिप्पणी के दो मामलों में तीन दोषियों को कारावास और जुर्माना

Una News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने एक सनसनीखेज हत्या मामले में कथित बाबा विद्या गिरी उर्फ विकास दुबे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। भगवा वस्त्र पहनने के बावजूद इस बाबा ने एक युवती की हत्या कर उसका शव डेरे के पीछे जमीन में दबा दिया था। अदालत ने उसे दोषी ठहराते हुए सश्रम उम्रकैद और 50,000 रुपये जुर्माने की सजा दी।

हत्या और सबूत छिपाने का अपराध

वर्ष 2021 में गगरेट उपमंडल के जाड़ला कोयड़ी गांव की एक युवती रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। कुछ दिनों बाद उसका शव गांव में ही एक डेरे के पीछे जमीन में दबा हुआ मिला। पुलिस जांच में डेरे के सीसीटीवी फुटेज में विद्या गिरी उर्फ विकास दुबे को एक ट्राली में कचरा ले जाते देखा गया।

इसे भी पढ़ें:  नवनिर्वाचित विधायक राकेश कालिया ने मुख्यमंत्री से भेंट की

तलाशी के दौरान पुलिस को युवती का शव बरामद हुआ। जांच में पता चला कि बाबा ने एकतरफा प्यार में नाकाम होने पर युवती की हत्या कर दी थी। जब युवती ने उसकी गलत हरकत का विरोध किया, तो उसने उसे मार डाला और शव को डेरे के पीछे दबा दिया ताकि अपराध छिप सके।

कोर्ट का फैसला

हालांकि इस मामले में कोई चश्मदीद गवाह नहीं था, लेकिन सहायक लोक अभियोजक नवीन धीमान द्वारा पेश किए गए ठोस सबूतों के आधार पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजिंदर कुमार की अदालत ने विद्या गिरी को हत्या का दोषी पाया।

उसे सश्रम आजीवन कारावास और 50,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई। जुर्माना न चुकाने पर एक साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। इसके अलावा, सबूत नष्ट करने के लिए 3 साल का सश्रम कारावास और 10,000 रुपये जुर्माना भी लगाया गया, जिसे न चुकाने पर 6 माह की अतिरिक्त सजा होगी। सहायक लोक अभियोजक ने इस फैसले की पुष्टि की है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now