Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Congress Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया 12वीं लिस्ट का ऐलान, इन उम्मीदवारों का नाम शामिल

Congress Candidate list

Congress Candidate List: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कुल 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। वहीं गुजरात में उपचुनाव के 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।

कांग्रेस की 12 सूची में मंडी सीट के उम्मीदवार की चर्चा है। विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से मैदान में उतारा है। इस सीट से बीजेपी ने पहले ही अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दे दिया था।

विक्रमादित्य ने फरवरी के अंत में हिमाचल प्रदेश के मंत्री पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था। कहा जा रहा था कि वह पार्टी से नाराज चल रहे थे लेकिन अब उन्हें मंडी से मैदान में उतारा गया है। गुजरात की चार लोकसभा सीटों पर उतारे गए प्रत्याशी

इसे भी पढ़ें:  सरहदें ही नहीं, शहीदों के परिजनों की सुध लेने को आगे आया बीएसएफ

वहीं चंडीगढ़ ने कांग्रेस ने मनीष तिवारी को टिकट दिया है। गुजरात की चार सीटों पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान हुआ है। मेहसाणा से रामजी ठाकोर, राजकोट सीट से परेशभाई धनानी, अहमदाबाद ईस्ट से हिम्मत सिंह पटेल और नवसारी से नैसाढ़ देसाई को मैदान में उतारा गया है।

वहीं ओडिशा के 9 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रयाशियों के नाम की घोषणा कर दी है। बालासोर से श्रीकांत कुमार झा, क्योंझर से मोहन हेम्बराम, भदरक से अनंत प्रसाद सेठी, जजपुर से आंचल दास, ढेंकानाल से सष्मिता बेहरा, केंद्रपड़ा सिद्धार्थ स्वरूम दास, जगतसिंहपुर से रबिंद्र कुमार सेठी, पुरी से सुचारिता मोहंती को टिकट दिया है। वहीं भूवनेश्वर सीट से यासिर नवाज को मैदान में उतारा है।

इसे भी पढ़ें:  सत्र से पहले केंद्र ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

HPPSC Recruitment 2024: नौकरी की तालाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर, इन पदों के लिए निकली भर्ती

Shimla Bus Accident: शिमला में दो बसों में टक्कर, चपेट में आई महिला की मौत, एक गंभीर

Lok Sabha Election 2024: मंडी व शिमला की सीटों पर विक्रमादित्य सिंह और विनोद सुल्तानपुरी के परिवारों का दबदबा, जनता से है भावनात्मक रिश्ता

Breaking News! हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment