Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shahnaz Husain Beauty Tips: धूप से पैरों पर आ गए चप्पल के निशान? घरेलू उपाय कारगर होंगे – शहनाज़ हुसैन

Shahnaz Husain Beauty Tips: these home remedies can help you to remove tan from your foot | Foot Skin Care Tips

Shahnaz Husain Beauty Tips: गर्मियों के इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशान करने वाली समस्या है त्वचा में टैनिंग होना। टैनिंग की वजह से शरीर का खुला हिस्सा काला हो जाता है, जिससे स्किन दो रंगों में बंट जाती है। इस गर्माहट के मौसम में जूते पहनना मुश्किल होता है लेकिन चप्पल पहनने से पैरों में काले निशान पड़ने लगते हैं।

धूल, मिट्टी और पसीने पर धूप का इतना गहरा प्रभाव पड़ता है कि पैर काले और गंदे दिखाई देने लगते हैं। ज्यादातर महिलाएं महंगे सैलून में जाकर पेडिक्योर का सहारा लेती हैं लेकिन कुछ दिन बाद ही स्थिति वापस वैसी ही हो जाती है। अगर आपके पैरों की भी यही हालत है, तो आप घरेलू उपायों की मदद से गर्मियों के इस मौसम में अपने पैरों को सुंदर और नरम बनाए रख सकते हैं।

आइये जानते हैं Shahnaz Husain Beauty Tips

1. स्क्रबिंग (Shahnaz Husain Beauty Tips)

पैरों की गंदगी को साफ करने के लिए स्क्रबिंग एक बेहतर विकल्प मानी जाती है। पैरों की टैनिंग हटाने के लिए टूथपेस्ट, सोडा और नींबू का पैक काफी मददगार साबित होता है। बेकिंग सोडा और नींबू त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करते हैं। नींबू में मौजूद विटामिन सी त्वचा पर हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या को दूर करता है।

इसे भी पढ़ें:  Lips Care Tips: होंठों का रंग पड़ गया है काला तो घरेलू उपाय अपनाएं

एक कांच की कटोरी में टूथपेस्ट लें। इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा नींबू का रस मिलाएं। इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और ब्रश की मदद से इसे पूरे पैरों पर लगाएं। अब नींबू के छिलके से पैरों को कुछ देर स्क्रब करें। कुछ देर तक इस पेस्ट को पैरों पर लगा रहने दें और फिर पैरों को पानी से साफ कर लें तथा सूखने दें। इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाने से पूरी तरह से टैनिंग से छुटकारा पाया जा सकता है। पैरों को स्क्रब करने के लिए आप कॉफी और शहद को मिलाकर देसी स्क्रब बना सकते हैं। इससे पैर साफ भी होंगे और त्वचा नरम भी रहेगी।

2. बेसन और दही (Shahnaz Husain Beauty Tips)

दही और बेसन को एक साथ अच्छे से मिलाकर पैरों पर 30 मिनट लगाए रखें और फिर पैर धो लें। दही पैरों को मॉइश्चराइज करेगा और बेसन टैनिंग को हटाने में असरदार साबित होगा। इसमें ज्यादा बेहतर परिणाम के लिए नींबू का रस भी मिला सकते हैं।

3. टैन रिमूविंग पेस्ट (Shahnaz Husain Beauty Tips)

सबसे पहले एक कटोरी में गर्म पानी लें। इसके बाद इसमें इनो पाउडर डालें, फिर 1 चम्मच नींबू का रस डालें। इसमें नारियल का तेल, शैंपू की कुछ बूंदें, 1 चम्मच कॉफी पाउडर और 2 चम्मच आटा डालकर मिक्स कर लें। जब अच्छे से पेस्ट बनकर तैयार हो जाए तो उसे टैनिंग वाले एरिया पर 10 मिनट तक रगड़ें।

इसे भी पढ़ें:  क्या आप जानते हैं सौंदर्य विशेषज्ञ शहनाज हुसैन के बताए विटामिन सी के ये Beauty Secrets ?

4. मॉइस्चराइजर (Shahnaz Husain Beauty Tips)

आपके पैर रोजाना धूल, मिट्टी, धूप और कई प्रकार की गंदगी के संपर्क में आते हैं। इसलिए रोजाना बाहर से आकर शाम के समय अपने पैरों को गुनगुने पानी में अच्छे से धोएं और फिर साफ तौलिए के साथ उन्हें हल्के-हल्के पोंछ लें। पैरों को धोने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप उन्हें मॉइस्चराइज जरूर करें। हमेशा रात को सोने से पहले अपने पैरों को किसी अच्छी गुणवत्ता की मॉइस्चराइजर क्रीम से मॉइस्चराइज्ड करना बिल्कुल न भूलें। यह पैरों को नरम और मुलायम बनाता है।

5. संतरा और कच्चा दूध (Shahnaz Husain Beauty Tips)

दो बड़े चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें और इसमें 3 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को आप पैरों पर अप्लाई करें और करीब 30 मिनट बाद पैरों को धो लें। संतरे के छिलके में बारीक कण होते हैं जिनके इस्तेमाल से पैरों से टैनिंग निकलने लगती है। संतरे में विटामिन सी और स्किन व्हाइटनिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को निखारने में मदद करते हैं। इसमें एक चम्मच चावल का आटा भी मिला लें। 2 चम्मच चावल के आटे में 2 चम्मच कच्चा दूध और थोड़ा सा शहद मिलाएं। इस पेस्ट को पाँव पर लगाने से टैनिंग को दूर करने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें:  Health Tips: बुढ़ापे तक स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं ये 16 नियम, जो रखेंगे आपको हमेशा स्वस्थ और खुशहाल..!

लेखिका अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौंदर्य विशेषज्ञ हैं और हर्बल क्वीन के रूप में लोकप्रिय हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now