Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan Murder: बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोपी किरायेदार को चार दिन की पुलिस रिमांड

Solan Murder: बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोपी किरायेदार को चार दिन की पुलिस रिमांड

Solan Murder Case Follow Up: सोलन जिला के सलोगडा में बीते दिन में 56 वर्षीय संतोष की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रेम कुमार को गिरफ्तार किया है। प्रेम कुमार (36), पुत्र तेज बहादुर, नेपाल के देहलग जिले के गुइडी गांव का निवासी है और वर्तमान में सोलन के मथिया गांव में किरायेदार के रूप में रह रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि प्रेम ने नशे की हालत में संतोष की हत्या की। हत्या के बाद उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया था।

उसके बाद उसे IGMC Shimla में दाखिल किया गया था। 24 जून 2025 को प्रेम के पूरी तरह स्वस्थ होने और IGMC से डिस्चार्ज होने के बाद, सोलन सदर पुलिस ने सभी साक्ष्यों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक (SP) सोलन, गौरव सिंह ने बताया, “आरोपी ने हत्या के बाद कीटनाशक का सेवन किया था और वह घटनास्थल पर बेहोश मिला।” प्रेम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने 25 जून 2025 को प्रेम को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हत्या के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  परवाणू - ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को मारी टक्कर

Solan Murder Case: क्या है मामला ?

जानकारी के अनुसार बीते 22 जून 2025 की रात को (मथिया)सलोगड़ा निवासी देवेंद्र कुमार ने सदर सोलन पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि 22 जून 2025 को वह और उनके पिता, जो रेलवे विभाग में कार्यरत हैं, घर से बाहर थे। घर पर उनकी 56 वर्षीय मां संतोष, पत्नी सीताराम, अकेली थी। जब देवेंद्र रात को घर लौटे तो उनकी मां घर पर नहीं थी। तलाश के दौरान उन्हें अपने किरायेदार प्रेम, जो पिछले एक साल से उनके घर में किराए पर रह रहा था, के कमरे पर शक हुआ।

देवेंद्र ने बताया कि प्रेम ने बार-बार आवाज देने के बावजूद कमरे का दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा अंदर से बंद था। आखिरकार, जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का मंजर देखकर सभी सन्न रह गए। संतोष फर्श पर मृत पड़ी थी, और चारों ओर खून बिखरा हुआ था। प्रेम भी कमरे में अचेत अवस्था में पड़ा था।

इसे भी पढ़ें:  Solan Crime News: बद्दी में दो मामलों में 7.918 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही सदर सोलन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सुरक्षित किया। स्टेट फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (SFSL Junga),जुन्गा की टीम ने भी मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। प्रेम को अचेत अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत एफआईआर नंबर 135/2025 दर्ज की है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं पर नजर रख रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और डर का माहौल है।

शराब के नशे में दिया वारदात को अंजाम

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी प्रेम, पुत्र तेज कुमार (36 वर्ष), मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और शिकायतकर्ता के घर में किरायेदार था। घटना के दिन वह सुबह से ही शराब के नशे में था। पुलिस का मानना है कि उसने शराब के नशे में संतोष को अकेला पाकर उनकी हत्या की। इसके बाद उसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now