अनिल शर्मा | नूरपुर, 17 जुलाई 2025
Property Seized: नूरपुर पुलिस जिला की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात नशा तस्कर शमशेर सिंह की 48 लाख 30 हजार 997 रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। इस सख्त कार्रवाई से नशा माफिया की कमर तोड़ दी गई है, और पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में अब तक 12 नशा तस्करों की लगभग 19 करोड़ 18 लाख 35 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है, जिससे नशा माफिया अर्श से फर्श तक पहुंच गया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने बताया कि 30 जुलाई 2023 को भदरोआ में नाकाबंदी के दौरान शमशेर सिंह निवासी सीरत, तहसील इंदौरा के कब्जे से 10.1 ग्राम चिट्टा और 8500 रुपये नकद बरामद किए गए थे। उसे तुरंत गिरफ्तार कर थाना डमटाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि शमशेर सिंह एक आदतन अपराधी है, जो नशे के अवैध कारोबार में लंबे समय से संलिप्त रहा है और कई बार गिरफ्तार होने के बावजूद इस गैरकानूनी गतिविधि को जारी रखा।
उसके खिलाफ नशा तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने शमशेर सिंह की लगातार संलिप्तता को देखते हुए 26 सितंबर 2024 को सचिव (गृह) को एक प्रस्ताव भेजा, जिसमें उसकी नजरबंदी के लिए पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत आदेश जारी करने की सिफारिश की गई। इस प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए सचिव (गृह) ने शमशेर सिंह को नजरबंद करने के आदेश जारी किए, जिसके तहत 24 मार्च 2025 को उसे नजरबंद कर दिया गया और उसकी संपत्ति की वित्तीय जांच शुरू की गई।
पेशेवर तरीके से की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने शमशेर सिंह की 48 लाख 30 हजार 997 रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली और इसे सक्षम प्राधिकरण, दिल्ली को भेजा। 16 जुलाई 2025 को सक्षम प्राधिकरण दिल्ली की ओर से जब्ती आदेशों की पुष्टि हो गई, और अब पुलिस ने उसकी संपत्ति को आधिकारिक तौर पर जब्त कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने स्पष्ट किया कि नशे के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। पुलिस नशा माफिया पर सख्त कार्रवाई करती रहेगी और समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त कराने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेगी। नूरपुर पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल नशा तस्करों में दहशत फैली है, बल्कि आम जनता में भी पुलिस की इस पहल की सराहना हो रही है।
-
Himachal News: हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में चलेगा अवैध कब्जे हटाने का सिलसिला..!
-
Success Story: कसौली के सौरभ तनवर बने SBI मुंबई में सहायक प्रबंधक!
-
Indigo Flight: इंडिगो विमान का इंजन फेल, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग..!
-
Himachal News: सुक्खू सरकार की बड़ी जीत, कड़छम-वांगतू से अब मिलेगी 18 प्रतिशत रॉयल्टी
-
Maruti Brezza Tops India’s Compact SUV Market: 5 Best-Sellers Revealed
-
Property Seized: बद्दी पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 23 लाख की अवैध संपत्ति जब्त..!











