Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Investment Tips: FD, RD, Mutual Fund में से सुरक्षित भविष्य के लिए कौन सा है सही निवेश..?

Investment Tips: FD, RD, Mutual Fund में से सुरक्षित भविष्य के लिए कौन सा है सही निवेश..?

Investment Tips: हर आम आदमी के मन में यह सवाल जरूर रहता है कि भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पैसे कहां लगाए जाएं। चाहे नौकरीपेशा हो या कारोबार करने वाला, हर कोई चाहता है कि उसकी मेहनत की कमाई सही जगह निवेश हो और अच्छा रिटर्न मिले। ऐसे में निवेश के तीन विकल्प सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), रिकरिंग डिपॉजिट (RD) और म्यूचुअल फंड। लेकिन इनमें से बेहतर विकल्प कौन सा है, यह समझना जरूरी है।

फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। इसमें बैंक की गारंटी होती है और ब्याज दर पहले से तय रहती है। हालांकि FD का रिटर्न सीमित होता है और कई बार महंगाई के मुकाबले कम पड़ जाता है। इसके अलावा तय समय से पहले FD तोड़ने पर पेनल्टी भी देनी पड़ती है। यह विकल्प उन लोगों के लिए बेहतर है जो जोखिम नहीं लेना चाहते और स्थिर निवेश पसंद करते हैं।

इसे भी पढ़ें:  SBI का अपने ग्राहकों झटका, ATM से पैसे निकालना अब और महंगा, दूसरे बैंक के ATM पर लगेगा ज्यादा चार्ज

रिकरिंग डिपॉजिट यानी RD बचत की आदत डालने में मदद करता है। इसमें हर महीने एक तय रकम जमा करनी होती है। RD में मिलने वाला ब्याज लगभग FD जैसा ही होता है और यह भी बैंकिंग सिस्टम से जुड़ा होने के कारण सुरक्षित माना जाता है। RD उन लोगों के लिए सही है जो छोटी-छोटी रकम से लंबे समय तक बचत करना चाहते हैं या निवेश की शुरुआत कर रहे हैं।

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेश का ऐसा विकल्प है, जिसमें FD और RD के मुकाबले ज्यादा रिटर्न की संभावना होती है। हालांकि यह शेयर बाजार से जुड़ा होता है, इसलिए इसमें जोखिम भी रहता है और रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती। म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए कम रकम से भी निवेश शुरू किया जा सकता है। यह उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो लंबी अवधि में महंगाई को मात देना चाहते हैं और थोड़ा जोखिम उठाने को तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें:  Car Sales: अक्टूबर में कारों की रिकॉर्ड बिक्री, दिवाली और जीएसटी कटौती ने दिखा जादू

अगर कोई निवेशक सुरक्षा और स्थिरता चाहता है तो FD और RD बेहतर विकल्प हैं। वहीं, जो लोग भविष्य में बड़ी संपत्ति बनाना चाहते हैं और लंबी अवधि का नजरिया रखते हैं, उनके लिए म्यूचुअल फंड फायदेमंद साबित हो सकता है। कुल मिलाकर निवेश का सही चुनाव व्यक्ति की जरूरत और जोखिम लेने की क्षमता पर निर्भर करता है।

तीनों की सीधी तुलना

विकल्प
सुरक्षा
रिटर्न
लचीलापन
किसके लिए सबसे अच्छा
FD
सबसे ज्यादा
तय, लेकिन कम
कम
जोखिम से दूर रहने वाले
RD
बहुत अच्छी
FD जैसा तय
मध्यम
नियमित बचत करने वाले
म्यूचुअल फंड
जोखिम वाला
ज्यादा, बाजार पर
ज्यादा
लंबी अवधि वाले निवेशक

 

इसे भी पढ़ें:  Retirement Planning: रिटायरमेंट की तैयारी में कहां चूक जाते हैं लोग, बाद में होता है पछतावा

अगर आपकी प्राथमिकता सुरक्षा और स्थिरता है तो FD या RD चुनें। लेकिन अगर आप लंबे समय में महंगाई से आगे निकलना चाहते हैं और थोड़ा जोखिम ले सकते हैं तो म्यूचुअल फंड ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। अंत में फैसला आपकी जरूरत, जोखिम लेने की क्षमता और लक्ष्य पर निर्भर करता है। सही चुनाव से आपका भविष्य और मजबूत बनेगा!

YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल