Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Chamba News: विदेशी पर्यटकों के साथ मारपीट मामले पर जानिए क्या बोले एसपी चंबा

Chamba News: विदेशी पर्यटकों के साथ मारपीट मामले पर जानिए क्या बोले एसपी चंबा

Chamba News : चंबा जिले के पर्यटक स्थल खजियार में पर्यटकों के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जहाँ पंजाब सरकार के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने हिमाचल प्रदेश में पंजाब मूल के एनआरआई व्यक्ति से मारपीट के मामले में पंजाब पुलिस को जीरो एफआईआर दर्ज करने निर्देश दिए हैं। वहीँ हिमाचल पुलिस की तरफ से भी इस मामले को लेकर जानकारी दी गई है।

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा पुलिस के पास जो जानकारी है, उसके हिसाब से तीन व्यक्ति खज्जियार घूमने को आए हुए थे। यह लोग हस्तरेखा पढ़ने का काम कर रहे थे। जिसकी वजह से इनकी स्थानीय लोगों से कहासुनी हुई और फिर पर्यटकों के साथ मारपीट की घटना हुई।

इसे भी पढ़ें:  चंबा में सूमो खाई में गिरी, 5 पुलिस जवानों सहित 6 की मौत, 4 घायल, 1 लापता

एसपी चंबा ने बताया कि जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली, वैसे ही पुलिस ने इन तीनों पर्यटकों को अपने साथ सुल्तानपुर पुलिस चौकी लेकर आई। इल दौरान पुलिस ने इन पर्यटकों से मेडिकल करवाने का आग्रह किया। लेकिन इन लोगों ने मेडिकल करवाने को मना कर दिया और साथ ही किसी भी तरह की अन्य करवाई किए जाने को भी लेकर मना कर दिया।

एसपी चंबा ने बताया कि अभी तक हमारे पास इनकी कोई भी औपचारिक करवाई करने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। जहां तक हमें खबर मिली है कि इसको लेकर एक वीडियो वायरल हो रही है। इस पर हमारे संज्ञान में उनकी ओर से कोई लिखित मामला नहीं आया है। जहां तक सवाल है चंबा जिले में रोजाना सैकड़ों हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं, जो खुशी-खुशी सैर सपाटा कर कुशल पूर्वक अपने घर वापस लौट जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:  चंबा में भारी बारिश ने मचाई तबाही, मलबे में दबे वाहन, घरों में घुसा पानी

पर्यटकों का बयान

मारपीट का शिकार हुए पर्यटकों में विदेशी महिला का कहना है कि वह घूमने के लिए यहां आई थी। स्थानीय लोगों ने उसके साथ बहस करना शुरू कर दिया और मारपीट पर उतारू हो गए। लगभग 100 लोगों ने लाठी-डंडे के साथ मारपीट शूरू कर दी। पुलिस के आने के बाद ये लोग रुके। एक पुलिस वाला उन्हें अस्पताल ले गया और उनका इलाज करवाया। महिला ने कहा कि हिमाचल बेहद खतरनाक जगह है। वहां के लोग कभी भी मारपीट शुरू कर देते हैं। वह सभी से कहेगी कि कभी हिमाचल ना आएं।

इसे भी पढ़ें:  चंबा: बिजली बिल जमा नहीं करवाने वाले 584 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now