Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Vanvas Special Screening: आमिर खान के लिए नाना पाटेकर होस्ट करेंगे वनवास की स्पेशल स्क्रीनिंग

Vanvas Special Screening: आमिर खान के लिए नाना पाटेकर होस्ट करेंगे वनवास की स्पेशल स्क्रीनिंग

Vanvas Special Screening: नाना पाटेकर (Nana Patekar) अपनी आने वाली फिल्म वनवास के लिए तैयार हैं, जिसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में लीड रोल में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर हैं। फिल्म (vanvaas movie review) को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है, और सभी इस दिलचस्प कहानी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एक्साइटमेंट और बढ़ गई है क्योंकि खबर है कि फिल्म के मेकर्स ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) के लिए रिलीज से पहले एक स्पेशल स्क्रीनिंग (Vanvas Special Screening) प्लान की है। ये स्क्रीनिंग मुंबई में होगी, और आमिर को इसके लिए इनवाइट भी किया जा चुका है।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “नाना और आमिर खान के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। वनवास की टीम ने आमिर के लिए मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग अरेंज की है। आमिर ये फिल्म 20 दिसंबर को देखेंगे।”

इसे भी पढ़ें:  Sonu Sood reveals Jacqueline Fernandez: सोनू ने जैकलीन को बताया "सबसे ईमानदार और मेहनती सह-कलाकार!

वनवास एक इमोशनल कहानी है जो परिवार, सम्मान और खुद को अपनाने की राह को दिखाती है। ये फिल्म एक टाइमलेस एपिक को नए तरीके से पेश करती है, जहां बच्चों द्वारा अपने माता-पिता को वनवास देने के दर्द को दिखाया गया है। इसकी कहानी आज के दर्शकों से गहराई से जुड़ती है।

अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट, प्रोड्यूस और लिखी गई ये फिल्म परिवारिक रिश्तों को नए तरीके से दिखाती है। इसमें बताया गया है कि असली रिश्ते सिर्फ खून के नहीं होते, बल्कि प्यार और एक-दूसरे को अपनाने से बनते हैं। कहानी आज के समय के हिसाब से एक मजबूत और नई सोच पेश करती है।

इसे भी पढ़ें:  120 Bahadur Official Trailer: रोहित शर्मा ने की फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ ट्रेलर की तारीफ, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी

वनवास, (Vanvas Movie) जो ज़ी स्टूडियोज (Zee Studios) द्वारा सपोर्ट की गई है और अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट की गई है, वही टीम है जिसने गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई थीं। अब, ये टीम अपने तीसरी फिल्म वनवास के साथ दर्शकों को सरप्राइज देने के लिए तैयार है।

अनिल शर्मा द्वारा लिखी, प्रोड्यूस और डायरेक्ट की गई वनवास फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म ज़ी स्टूडियोज द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी, जिसमें नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में हैं।

Additional Information  

इसे भी पढ़ें:  Kriti Sanon ने 2024 में तीन धमाकेदार हिट फ़िल्में देकर बनाया अपना दबदबा..!
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now