Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Salman Khan first painting Unity 1: सलमान खान की पहली पेंटिंग “यूनिटी 1” आर्टफी पर की जाएगी सेल, लॉन्च डेट की हुई घोषित!

Salman Khan first painting Unity 1: सलमान खान की पहली पेंटिंग "यूनिटी 1" आर्टफी पर की जाएगी सेल, लॉन्च डेट की हुई घोषित!

Salman Khan first painting Unity 1: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और इनोवेटिव आर्ट कंपनी आर्टफी के बीच रोमांचक कोलेबोरेशन की घोषणा के बाद, अब हम इनसे जुड़ी एक नई और एक्साइटिंग अपडेट लेकर आए हैं। दरअसल, सलमान खान की सबसे ज्यादा प्रतीक्षा पहली पेंटिंग, “यूनिटी 1,” का सेल 14 जून, 2024 को लाइव होने वाला है।

बता दें कि सलमान खान ने घोषणा की है कि उनका पहला आर्टवर्क सिर्फ सात दिनों में फैंस और आर्ट लवर्स द्वारा खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। यह अनोखे मौके ने खरीदारों को “यूनिटी 1” का एक हिस्सा खरीदने का मौका दिया है, जिससे सलमान खान का आर्ट पहले से कहीं ज्यादा उनके फैंस के लिए एक्सेसिबल हो जाता है।

आर्ट सेल्स के अनोखे तरीके के लिए जाने जानें वाला आर्टफी, इस शानदार इवेंट का आयोजन करेगा। सेल प्रोसेस को सिंपल और यूजर फ्रेंडली तरीके से डिजाइन किया गया है, ताकि कलेक्टर आसानी से पेंटिंग के अपने पसंदीदा हिस्से को हासिल कर सकें।

इसे भी पढ़ें:  Gangs of Wasseypur 2 : गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के ये आइकॉनिक डायलॉग्स 12 साल बाद आज भी है सभी को याद!

आर्टफी के ऑफिशियल स्पोकपर्सन और सीईओ ने बताया कि उनके आर्टवर्क को पाने की इच्छा रखने वाले यूजर्स की ओर से जबरदस्त इंटरेस्ट देखने को मिला है। हाई डिमांड के बावजूद, हमने ऑक्शन मॉडल का इस्तेमाल करने के बजाय उनकी पहले आर्ट वर्क के लिए प्राइस फिक्स्ड रखने का फैसला किया है। यह इसलिए किया गया है ताकि उनके फैंस उनका काम खरीद सकें और उसे कलेक्ट कर सकें।

इससे जुड़े और अपडेट के लिए बने रहें और आर्टफी पर इस ऐतिहासिक सेल में हिस्सा लेने के लिए तैयार हो जाएं। सलमान खान द्वारा बनाए गए आर्ट का एक टुकड़ा अपना बनाने के इस खास मौके को न चूकें।

इसे भी पढ़ें:  Bandhan Song Out Now!: "वनवास" का दिल को छू लेने वाला एंथम "बंधन" हुआ रिलीज, दिलों को जोड़ती है खूबसूरत गाने की धुन!

आर्टफी के बारे में:

आर्टफी एक इनोवेटिव आर्ट कंपनी है, जिसका मकसद फ्रैक्शनल ओनरशिप और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आर्ट को उपलब्ध कराना है। आसिफ कमाल द्वारा स्थापित आर्टफी, आर्ट और टेक्नोलॉजी को जोड़ता है और अनोखे आर्टवर्क को ग्लोबल मार्केट में लाता है।

इसे भी पढ़ें:  अभिषेक बच्चन की I Want To Talk पिता-बेटी के रिश्ते की भावुक कहानी, दिल को छूने वाली  एक परफेक्ट फैमिली फिल्म!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.