Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शिवकार्तिकेयन ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए की KGF Superstar Yash की तारीफ.!

शिवकार्तिकेयन ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए की KGF Superstar Yash की तारीफ.!

KGF Superstar Yash: तमिल अभिनेता शिवकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan) ने शनिवार को गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान वह “फ्रॉम स्मॉल स्क्रीन टू बिग ड्रीम्स” नाम के मास्टरक्लास में बतौर अतिथि शामिल हुए।

सेशन के दौरान, शिवकार्तिकेयन ने अपने साथी अभिनेता और KGF स्टार यश (KGF Superstar Yash) की तारीफ की और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में यश के शानदार योगदान के लिए अपना गहरा सम्मान व्यक्त किया। शिवकार्तिकेयन, जिनका करियर भी टेलीविजन से शुरू हुआ था, ने कहा कि वह यश की यात्रा से गहरा कनेक्शन महसूस करते हैं, क्योंकि दोनों अभिनेता छोटे पर्दे से शुरुआत करके भारतीय सिनेमा में बड़ी सफलता हासिल करने में कामयाब हुए हैं।

इसे भी पढ़ें:  The Delhi Files Story: निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म ‘The Delhi Files’ के लेखन को समाप्त करने के दिए संकेत!

सेशन के दौरान शिवकार्तिकेयन ने कहा, “मुझे सभी का काम पसंद है। जब भी कोई अच्छी फिल्म आती है, मैं उसे देखता हूं और उनके काम का सम्मान करता हूं। लेकिन, यश ने कन्नड़ फिल्म उद्योग के लिए जो किया वह शानदार है। जब KGF 1 आया तो यह कन्नड़ इंडस्ट्री की सफलता थी, लेकिन जब KGF 2 आया, तो यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सफलता थी।”

KGF Superstar Yash के योगदान पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “यश ने जो कुछ भी किया, वह सचमुच काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने न सिर्फ खुद को ऊपर उठाया है, बल्कि अपने इंडस्ट्री को भी एक नई दिशा दी है। मैं हमेशा यश की प्रशंसा करता हूं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।”

मास्टरक्लास में दृढ़ता की शक्ति पर चर्चा की गई, जिसमें दिखाया गया कि कैसे शिवकार्तिकेयन और यश जैसे अभिनेताओं ने सीमाओं को तोड़ दिया है और टीवी से बड़े पर्दे पर तेजी से कदम रखकर लाखों लोगों को प्रेरित किया है।

इसे भी पढ़ें:  Actor Producer Ravi Dubey Reveals: रवि दुबे ने अपने काम के तरीके का किया खुलासा, प्रोजेक्ट के लिए 101 रुपये लेकर बनाई मिसाल
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now