Himachal: हिमाचल प्रदेश में बागी हुए विधायक पहले ही सीआरपीएफ के पहरे में है। अब इनके घरों पर भी CRPF का पहरा लगा दिया गया है। बता दें कि कांग्रेस के बागी हुए विधायकों के अलवा निर्दलीय विधायकों के घरों पर भी सिक्योरिटी कवर लगाने की सूचना है।

Himachal News: ईमान बेचने वाले जनप्रतिनिधियों को कभी माफ नहीं करेगी प्रदेश की जनता
Himachal New Mineral Policy : नई खनिज नीति प्रदेश में अवैध खनन पर लगाएगी अंकुश: मुख्यमंत्री