Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

गोबर-दूध के बाद अब डिग्रियां लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक, कांग्रेस ने प्रदर्शन कर केंद्र के वायदों की दिलाई याद

Himachal Assembly Winter Session

प्रजासत्ता ब्यूरो |
Himachal Assembly Winter Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी विधायकों का अजब-गजब प्रदर्शन देखने को मिला रहा है। पहले दिन गले में बैनर डाल कर, दुसरे दिन गोबर की टोकरी तीसरे दिन जहां बीजेपी विधायक दूध की बाल्टियां लेकर विधानसभा पहुंचे थे। वहीँ आज यानि चौथे दिन बीजेपी विधायकों ने डिग्रियों को जलाया।

विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपक्षी विधायकों ने हिमाचल सरकार को 5 लाख नौकरियों को देने की गारंटी को याद दिलाई। हाथों में डिग्रियां ले कर विपक्ष सदन के गेट नंबर-1 के बाहर पहुंचे। नारे बाजी की और हाथों में रखी डिग्रियों को पहले फाड़ा और आग लगा दी। हालांकि, यह डिग्री ओरिजिनल नहीं थी, लेकिन बीजेपी ने विरोध दर्ज करवाने के लिए प्रदर्शन का यह अनोखा तरीका अपनाया

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल ने युवाओं की स्तिथि ऐसी बन गई है। वो डिग्रियां फाड़ने को मजबूर है। इसलिए बीजेपी ने युवाओं का दर्द बयां करते हुए सिंबोलिक डिग्री को फाड़ा और जलाया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने जनता के साथ धोखा किया है। युवाओं से कहा गया था कि सत्ता में आने के बाद पांच लाख रोजगार दिए जाएंगे। पहले ही कैबिनेट में एक लाख सरकारी रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News : सीएम सुक्खू बोले- विधायक निधि बंद करने की कोई चिट्ठी है तो, उसे दिखाएं जयराम..

उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ सरासर धोखा हो रहा है। आज प्रदेश का युवा सोच रहा है कि उसकी डिग्री का आखिर काम क्या है? जब उसे रोजगार ही नहीं मिल रहा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल के कार्यकाल गुजर जाने के बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिला है। इससे उलट कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद आउटसोर्स कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार में सिर्फ उनके चाहतों को ही नौकरी मिली है। जबकि प्रदेश के बेरोजगार युवा लगातार परेशान हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Budget 2024 Live : सुक्खू सरकार का दूसरा बजट, सदन में CM सुक्खू बोले- सुख के लिए नहीं जनकल्याण के लिए सत्ता में आए हैं

कांग्रेस ने भी किया प्रदर्शन
बता दें कि धर्मशाला में विधानसभा का शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के अंदर बाहर भी पक्ष और विपक्ष के बीच में तीखी तकरार देखने को मिली। एक ओर जहां विपक्ष हाथों में डिग्रियां ले कर जलाता हुआ नजर आया। वहीं कांग्रेस के विधायकों ने भी हाथों में बोर्ड लेकर बीजेपी को केन्द्र सरकार के अधूरे वादों की याद दिलाई। कांग्रेस के विधायक भी केंद्र सरकार किये वादों को याद करती नजर आई। कांग्रेस के विधायकों ने केंद्र के 15 लाख खातों में देने, 2 करोड़ रोगार देने और लाड़ली बहना के 3000 न देने का वादा बोर्डस पर लिख कर याद दिलाया।

इसे भी पढ़ें:  सरकार ने प्रवक्ता संघ की माँग पर लगाई मोहर

सीपीएस आशीष बुटेल ने बातचीत में बताया कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार अपनी गारंटियां पूरी कर तो रही है। लेकिन केंद्र सरकार के किये हुए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए है। हिमाचल में आपदा नहीं आई होती तो समय रहते सभी वादे पूरे होते। लेकिन बाबजूद इस के कांग्रेस सरकार अपने वादों लो पूरा करेगी।

Drug Alert: देश में 62 दवाओं के सैंपल फेल, सबसे ज्यादा हिमाचल में बनीं 

Himachal News: हिमाचल सरकार ने आबकारी नीति में दी राहत, अब प्रदेश में 5 जनवरी तक 24 घंटे मिलेगी शराब

Himachal Politics: दूधवाले बनकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक, दूध की बाल्टियां लेकर कांग्रेस सरकार को याद दिलाई ये गारंटी

Himachal Assembly Winter Session: सुक्खू सरकार सदन में लाई विधेयक, बिना रजिस्ट्रेशन के होम स्टे चलाने पर लगेगा 1 लाख का जुर्माना

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment