Himachal News: पूर्व मंत्री रामलाल मार्कण्डेय ने कांग्रेस विधायक पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, कहा- टेंडरों में 10% कमीशन फिक्स

Photo of author

Tek Raj


Himachal News: Ramlal Markandey accuses Congress MLA of corruption

शिमला |
Himachal News:
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री मार्कण्डेय ने लाहुल स्पीति के कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर पर भरष्टाचार के आरोप लगाते हुए इस्तीफा लेकर विजिलेंस जांच करवाने की मांग की है। मार्कण्डेय ने यहां प्रेसवार्ता में अपने आरोपों के आधार के रूप में कुछ कागजात दिखाते हुए कहा कि रवि ठाकुर के निजी सहायक आशीष शर्मा ने विधायक के नाम से पैसा उगाही की।

पूर्व भाजपा सरकार में मंत्री व लाहुल स्पीति से विधायक रहे रामलाल मारकंडा ने कहा कि सीएम सुखविंदर सुक्खू ईमानदारी की बात करते हैं लेकिन उनके विधायक भ्रष्टाचार की राजनीति कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी आईपीएच में दस प्रतिशत कमीशन रवि ठाकुर लेता है। इस तरह करोड़ो का घोटाला हुआ है।

उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति में जो भी टेंडर पारित होता है, उसका 10 परसेंट रवि ठाकुर के नाम फिक्स है। चाहे वह पीडब्लूडी का हो या फिर आईपीएच का, नीचे से ऊपर तक कमीशनखोरी का आलम है। लाहुल-स्पीति जैसे जिले में इस तरह का भ्रष्टाचार कभी नहीं रहा। यह बड़े शर्म की बात है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example