शिमला |
Himachal News: भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री मार्कण्डेय ने लाहुल स्पीति के कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर पर भरष्टाचार के आरोप लगाते हुए इस्तीफा लेकर विजिलेंस जांच करवाने की मांग की है। मार्कण्डेय ने यहां प्रेसवार्ता में अपने आरोपों के आधार के रूप में कुछ कागजात दिखाते हुए कहा कि रवि ठाकुर के निजी सहायक आशीष शर्मा ने विधायक के नाम से पैसा उगाही की।
पूर्व भाजपा सरकार में मंत्री व लाहुल स्पीति से विधायक रहे रामलाल मारकंडा ने कहा कि सीएम सुखविंदर सुक्खू ईमानदारी की बात करते हैं लेकिन उनके विधायक भ्रष्टाचार की राजनीति कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी आईपीएच में दस प्रतिशत कमीशन रवि ठाकुर लेता है। इस तरह करोड़ो का घोटाला हुआ है।
उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति में जो भी टेंडर पारित होता है, उसका 10 परसेंट रवि ठाकुर के नाम फिक्स है। चाहे वह पीडब्लूडी का हो या फिर आईपीएच का, नीचे से ऊपर तक कमीशनखोरी का आलम है। लाहुल-स्पीति जैसे जिले में इस तरह का भ्रष्टाचार कभी नहीं रहा। यह बड़े शर्म की बात है।
मार्कण्डेय ने रवि ठाकुर पर भ्रष्टाचार के लिए विधायक बनने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास पैसे के लेन-देन और खातों की तमाम जानकारियां हैं। उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं सीएम से आग्रह करूंगा कि वे इस मामले की विजिलेंस जांच करवाएं। सीएम ईमानदारी की बात करते हैं, वहीं उनके विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।’