प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में अपने दूध की कीमतों में दो रुपये की वृद्धि कर दी है। मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक की मात्रा के साथ दूध की आपूर्ति करती है। राष्ट्रीय राजधानी में सबसे ज्यादा मदर डेयरी के उपभोगता हैं।


मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत दो रुपये बढ़ाकर अब 66 रुपये प्रति लीटर कर दी है, जबकि टोंड दूध की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर से संशोधित कर 53 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। वहीं डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 47 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।
बता दें कि इससे पहले भी मदर डेय़री ने दूध को दाम बढ़ाए थे। पिछले महीने फुल क्रीम दूध के दाम एक रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया था।

