Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Milk Prices Hikes in India: अमूल दूध की कीमतों में वृद्धि: जानिए नए दाम

Milk Prices Hikes in India: अमूल दूध की कीमतों में वृद्धि: जानिए नए दाम

Milk Prices Hikes in India: गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश दूध की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। देश में 2 जून से ये नई कीमतें लागू हो चुकी हैं। अब अमूल गोल्ड के (Milk Prices Hikes) दाम 64 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि अमूल टी स्पेशल के दाम 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

महंगा हुआ अमूल दूध (Milk Prices Hikes)

GCMMF ने एक बयान में बताया कि ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कुल लागत में वृद्धि के कारण दूध के दाम बढ़ाए गए हैं। 2 रुपये प्रति लीटर की इस बढ़ोतरी का मतलब है कि MRP में 3-4% की वृद्धि हुई है।

इसे भी पढ़ें:  स्टालिन के 70वें बर्थडे पर फारूक अब्दुल्ला ने ‘पीएम कैंडिडेट’ का किया ऐलान, जानें कौन है वो खास शख्स

अमूल के अधिकारियों के अनुसार, इनपुट लागत में बढ़त के कारण मेंबर यूनियनों ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 6-8% की बढ़ोतरी की है। अमूल उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान किए गए प्रत्येक रुपये में से लगभग 80 पैसा दूध उत्पादकों को जाता है।

15 महीने बाद बढ़े दाम

अमूल ने 15 महीने बाद दूध की कीमतों में बढ़ोतरी (Milk Prices Hikes) की है। इससे पहले फरवरी 2023 में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। अमूल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में पशु चारे की कीमत में करीब 20% की वृद्धि हुई है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Sabse Bada Sawal: लंदन में बोले तो अपमान, संसद में ना बोलने देना?

नई कीमतें (Milk Prices Hikes) 

  • अमूल गोल्ड: 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर
  • अमूल टी स्पेशल: 62 रुपये/लीटर से बढ़कर 64 रुपये/लीटर

यह वृद्धि उपभोक्ताओं के लिए एक चुनौती हो सकती है, लेकिन GCMMF ने यह स्पष्ट किया है कि यह कदम किसानों और उत्पादकों की आर्थिक स्थिति को बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Pariksha Par Charcha कार्यक्रम आज; PM मोदी छात्रों से करेंगे बात
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now