Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Baddi Police की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 किलो चूरा-पोस्त के साथ 50 वर्षीय तस्कर गिरफ्तार!

Baddi Police की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 किलो चूरा-पोस्त के साथ 50 वर्षीय तस्कर गिरफ्तार!

Baddi Police: हिमाचल प्रदेश के बद्दी में नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। बीते कल 2 जून 2025 को नालागढ़ पुलिस चौकी जोघों की टीम ने एक सनसनीखेज ऑपरेशन में गांव डोला के 50 वर्षीय गुरचरन सिंह को धर दबोचा। गुरचरन के पुराने, जर्जर मकान से पुलिस ने 40.148 किलोग्राम चूरा-पोस्त (भुक्की) बरामद किया, जिसकी कीमत काले बाजार में लाखों में आंकी जा रही है।

पुलिस ने गुरचरन सिंह, जो बग्गा राम का बेटा और डोला गांव, खिलियां डाकघर, तहसील नालागढ़, सोलन का निवासी है, को तुरंत हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 15-61-85 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आज, 3 जून 2025 को उसे माननीय अदालत में पेश किया गया जहाँ से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक (SP) विनोद धीमान ने इस कामयाबी को नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने स्पेशल सेल एक्स और बरोटीवाला थाना पुलिस की तारीफ करते हुए कहा, “हमारी टीम का समर्पण और सतर्कता नशे के सौदागरों के लिए साफ संदेश है कि बद्दी में उनकी कोई जगह नहीं। हमारी प्रतिबद्धता है कि हिमाचल को नशा-मुक्त बनाया जाए और समाज की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।” बद्दी पुलिस का कहना है कि यह ऑपरेशन नशे के खिलाफ उनकी जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: सोलन पुलिस ने चिट्टा तस्करी में सक्रीय दो सबसे बड़े गिरोहों का किया भंडाफोड़

सूत्रों के मुताबिक, गुरचरन लंबे समय से इस गैरकानूनी धंधे में लिप्त था, और उसका मकान नशे के तस्करों का अड्डा बन चुका था। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस नेटवर्क के पीछे के बड़े खिलाड़ियों तक पहुंचा जा सके। बद्दी पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि नशे के खिलाफ उनकी जंग और तेज होगी।इस मामले की जांच पूरी होने पर और भी खुलासे होने की उम्मीद है।418 ग्राम चरस के साथ 22 वर्षीय तस्कर धरा

418 ग्राम चरस के साथ 22 वर्षीय तस्कर धरा

पुलिस थाना बरोटीवाला की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 418.70 ग्राम चरस बरामद की है। इस सनसनीखेज ऑपरेशन में 22 वर्षीय अंसुल, पुत्र श्री ओमवीर सिंह, निवासी गांव सिसोरा, डाकघर मियाऊ, तहसील दातागंज, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश (हाल निवास: दसोरामाजरा, हिमाचल प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  सोलन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर कार्यशाला आयोजित

पुलिस ने अंसुल के कब्जे से बरामद चरस के आधार पर थाना बरोटीवाला में मुकदमा (FIR नंबर 64/25, दिनांक 02-06-2025, धारा 20-61-85 ND&PS एक्ट) दर्ज कर लिया है। पुलिस इन मामलों की गहन जांच कर रही है ताकि नशे के इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now