हमीरपुर|
हमीरपुर जिला में झिरालड़ी के पास मंगलवार को एचआरटीसी की दो बसों में भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है सुबह चार बजे के करीब दो एचआरटीसी बसों में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बस चालक समेत आठ सवारियां घायल हो गईं। भोटा पुलिस कर्मचारी सुरजीत कुमार ने बताया सुबह चार बजे के आसपास झिरालड़ी के मोड़ पर दो एचआरटीसी बसों में जोरदार टक्कर हुई।


पप्राप्त जानकारी के अनुसार एक बस हमीरपुर से चंडीगढ़ के लिए जा रही थी, जबकि दूसरी हरिद्वार से हमीरपुर आ रही थी, इस दौरान दोनों में भिड़ंत हो गई। दोनों बसें सवारियों से भरी हुई थीं। बताया जा रहा है एक बस में सवार लोगों को ही ज्यादा चोटें आई हैं। हादसे के बाद पुलिस व स्थानीय लोगों ने तुरंत हरकत में आते हुए घायलों को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया।
हादसे में बस चालक सहित आठ सवारियां घायल हैं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोटा में उपचाराधीन किया गया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया है। बाकी सभी घायलों का यहां उपचार चल रहा है। दुर्घटना में दोनों बसों को काफी क्षति पहुंची है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

