Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News; तीन निर्दलीय विधायकों का उपचुनाव लड़ने का मामला फिलहाल लटका , अब 28 मई को होगी सुनवाई

Himachal News: निर्दलीयों विधायकों के इस्तीफों का मामला फिर लटका, हाईकोर्ट नहीं सुना पाया अंतिम फैसला

शिमला ब्यूरो |
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे से जुड़े मामले में हिमाचल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। दो जजों की बैंच के फैसलों में मतभेद होने के चलते अब इस मामले की सुनवाई तीसरे जज के पास हुई। अब न्यायाधीश संदीप शर्मा की अदालत 28 मई को दोनों पक्षों की दलीलें नए तरीके से सुनी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि विधायको से इस्तीफे से जुड़े मामले की सुनवाई बीते कई दिनों से हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ में चल रही थी। बीते बुधवार को ही कोर्ट ने इस मामले में अपना निर्णय सुना दिया था। दोनों जजों के अलग मत होने की वजह से मामला तीसरे जज को भेजा गया था।

इसे भी पढ़ें:  Himachal First Snowfall: हिमाचल में मानसून का कहर और शिंकुला दर्रे पर पहली बर्फबारी, ठंड ने दी दस्तक!

जानिए क्या थी दोनों जजों की राय

बता दें कि निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के मामले में बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई और मामले की सुनवाई कर रहे दोनों जजों की राय अलग-अलग होने के चलते अब मामले की सुनवाई तीसरे जज के सामने होगी।

जस्टिस एम एस रामचंद्र राव ने अपने फैसले में कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का संवैधानिक पद है और हाईकोर्ट किसी भी संवैधानिक संस्था को निर्देश नहीं दे सकता कि स्पीकर इस मामले पर फैसला कैसे लें। वहीं दूसरी तरफ जस्टिस ज्योत्सना रिवालदुआ का मत है कि निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे को स्वीकार करने की शक्ति स्पीकर के पास है। हाईकोर्ट स्पीकर को इस मामले में निर्देश दे सकता है कि वह इस मामले का दो हफ्ते में निपटारा करे।

इसे भी पढ़ें:  ब्रेकिंग न्यूज़ ! हिमाचल में 10वीं-12वीं कक्षा समेेत कॉलेजों की परीक्षाएं स्थगित
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now