Solan News: शाहिल क़ो मिस्टर एवं मीनल को मिस फेयरवेल के ख़िताब से नवाजा गया


VSLM College of Education Chandi , solan news

सोलन |
रविवार को वीएसएलएम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन चंडी (VSLM College of Education Chandi) के सभागार में जेबीटी द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओ को उनके दो वर्षीय कोर्स के समापन अवसर पर उनको विदाई पार्टी (रुखसती सत्र 2021-23) का आयोजन किया गया l इस सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चन्दर शर्मा एवं कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे l

इस रंगारंग संlस्कृतक़ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया l उसके बाद जेबीटी एवं बीएड के प्रशिक्षुओ द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की वंदना एवं वैदिक उच्चारण किया गया l इस कार्यक्रम के तहत बीएड एवं जेबीटी के प्रशिक्षुओ ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी l जिसमें पंजाबी भांगड़ा, हिमाचली लोक नृत्य, हरियाणवी नृत्य, एकल नृत्य, शिक्षाप्रदलघु नाटिका बारी-बारी से सभागार में प्रस्तुत की l

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जेबीटी प्रशिक्षुओ द्वारा प्रस्तुत मॉडलिंग एवं कैटवॉक रही l जिसकी मनमोहक प्रस्तुतिओ ने सभागार में उपस्थित सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया l इस अवसर पर निर्णायक मंडल द्वारा शाहिल क़ो मिस्टर फेयरवेल एवं मीनल को मिस फेयरवेल के खिताब से सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से भविष्य में अथक परिश्रम और ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लेने और इस संस्थान से जो भी शैक्षिक एवं अशैक्षिक अनुभव उन्होंने बीते दो वर्षों में प्राप्त किए हैं ,उसे अपने व्यवहारिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया l

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example