Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sirmour News: ना अबला हूं ना बेचारी हूं मैं आज के युग की नारी हूं..!

Sirmour News: ना अबला हूं ना बेचारी हूं मैं आज के युग की नारी हूं..!

Sirmour News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज माजरा में महिला एवं बाल विकास कार्यालय पाँवटा साहिब खंड के अंतर्गत आने वाली सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया।  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की अवसर पर बाल विकास कार्यालय पाँवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पाँटा साहिब की सीडीपीओ गीता सिंगटा की अध्यक्षता में मनाया गया

जिसमें पाँवटा साहिब कोर्ट नंबर-१ की जज प्रियंका मुख्य अतिथि रही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को संबोधित किया तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष 8 मार्च को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए महिलाओं के आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियां एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है

इसे भी पढ़ें:  पांवटा साहिब में गरजे किसान नेता राकेश टिकैत, बोले- सेल फॉर इंडिया की तरफ जा रही है सरकार

वहीं मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था की अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष 8 मार्च को महिलाओं की सामाजिक आर्थिक राजनीतिक और सांस्कृतिक उपलब्धियां का सम्मान करने और लैंगिक समानता की ओर जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है इस दिन की शुरुआत 1908 में न्यूयॉर्क शहर में कपड़ा मिल की महिलाओं की हड़ताल से हुई थी जिन्होंने बेहतर वेतन कार्य परिस्थितियों में सुधार और मतदान का अधिकार मांगा था 1910 में कोपेन हेगन में आयोजित एक सम्मेलन में जर्मन कार्यकर्ता क्लारा जेटकिन के प्रस्ताव पर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली और 1917 में रूस में महिलाओं द्वारा ब्रेड एंड पीस के लिए की गई हड़ताल के बाद यह दिन स्थाई रूप से 8 मार्च को मनाया जाने लगा

इसे भी पढ़ें:  Custodial Death: हिमाचल में पुलिस लॉकअप में आत्महत्या, आईओ सहित 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

इस मौके पर सीडीपीओ पोंटा साहिब गीता सिंगटा , तहसील वेलफेयर ऑफीसर सुमन शर्मा नाहन तहसील वेलफेयर ऑफीसर धर्मी तोमर मेरा गाँव मेरा देश एक सहारा संस्था के डायरेक्टर डॉ अनुराग गुप्ता,आयुष विभाग से डॉ जसप्रीत कौर,डॉ मधु गोयल,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संजीव कुमार व मनजीत कौर आंगनबाड़ी सुपरवाईजर,कार्यकर्ता तथा सहयोगी उपस्थित रहे

इस कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता ,एकल गान ,ग्रुप सॉन्ग, लघु नाटिका ,पहाड़ी नाटी,पंजाबी भांगड़ा ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शित किया गया आँगन बाड़ी कार्यकर्ताओं,सहयोगियों,सुपरवाईजर को अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग पाँवटा साहिब के सौजन्य से मुख्य अतिथि के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now