प्रजासत्ता ब्यूरो |
Himachal News: हिमाचल विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस पर जबाब दें के लिए तीन निर्दलीय विधायक, के.एल. ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह के सामने पेश हुए। तीनों निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को इस्तीफा दिया था। जिस विधानसभा सचिवालय ने तीनों निर्दलीय विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 10 अप्रैल को दोपहर 12:15 बजे पेश होने के लिए कहा था।
उल्लेखनीय है कि निर्दलीय विधायक के.एल. ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा के अब तक यह इस्तीफे अभी तक स्वीकार नहीं हुए है। तीनो निर्दलीय विधायक आज विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के सामने पेश हुए तथा आज दोपहर 2:30 बजे तक जवाब दायर करने के लिए समय मांगा है।
बता दें कि तीनों निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को इस्तीफा दिया था और 30 मार्च को विधानसभा परिसर के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन भी किया था। विधानसभा के सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद तीनों निर्दलीय विधायकों ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भी मुलाकात की थी। इस इस्तीफे की प्रति सौंपने के बाद तीनों निर्दलीय विधायकों ने राज्यपाल से हस्तक्षेप करने के लिए कहा था। हालांकि राज्यपाल ने यह स्पष्ट किया था कि राजभवन के अपने सीमित अधिकार हैं और वह इस पूरे मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते।

Himachal: निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे से जुड़े मामले पर हाईकोर्ट में 24 अप्रैल को सुनवाई तय
Indian Navy Recruitment 2024: नेवी में निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें अप्लाई
SSC CHSL Registration 2024 : 3712 पदों पर होगी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू..!