बिलासपुर |
Bilaspur News: बिलासपुर जिला के भगेड़ चौक पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सडक किनारे बनी दुकान में जा घुसी। टक्कर से दुकान का शटर पूरी तरह से टूट गया। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना जोरदार था कि कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार एक कार बिलासपुर से घुमारवीं की तरफ जा रही थी। तभी भगेड़ चौक पर तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। टक्कर में दुकान का शटर पूरी तरह से टूट गया। साथ ही दुकान के अंदर रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही दुकान के बाहर रखा गया लकड़ी का एक बड़ा काउंटर और लोहे के एंगल को भी गाड़ी चालक अपने साथ घसीटता हुआ ले गया। टक्कर से एक जोर धमाका हुआ। इससे आसपास के लोग भी सहम गए।
दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस से मौके पर पहुंची। चालक को गंभीर हालत में एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया।
इस हादसे में घायल कार चालक की पहचान अभय चंदेल निवासी गांव अबढानीघाट घुमारवीं के रूप में हुई है। हादसे के दौरान दुकान के आसपास कोई लोग मोजूद नहीं थे अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि डीएसपी कुमार में चंद्रपाल सिंह ने की है।