Bilaspur News: अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी तेज रफ़्तार कार, हादसे में चालक घायल


Bilaspur News: अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी तेज रफ़्तार कार, हादसे में चालक घायल

बिलासपुर |
Bilaspur News:
बिलासपुर जिला के भगेड़ चौक पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सडक किनारे बनी दुकान में जा घुसी। टक्कर से दुकान का शटर पूरी तरह से टूट गया। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना जोरदार था कि कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार एक कार बिलासपुर से घुमारवीं की तरफ जा रही थी। तभी भगेड़ चौक पर तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। टक्कर में दुकान का शटर पूरी तरह से टूट गया। साथ ही दुकान के अंदर रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही दुकान के बाहर रखा गया लकड़ी का एक बड़ा काउंटर और लोहे के एंगल को भी गाड़ी चालक अपने साथ घसीटता हुआ ले गया। टक्कर से एक जोर धमाका हुआ। इससे आसपास के लोग भी सहम गए।

दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस से मौके पर पहुंची। चालक को गंभीर हालत में एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example