प्रजासत्ता ब्यूरो|
Himachal News: हिमाचल परिवहन निदेशालय (Himachal Transport Directorate) ने तीन जिलों धर्मशाला मंडी और शिमला में 0001 नंबरो के लिए ई-ऑक्शन (VIP Number 001 Biding) बंद कर दी है। रविवार देर शाम ई-ऑक्शन पर सबसे अधिक बोली लगाने वाले वाहन चालकों के नंबरों घोषित कर दिया है। बता दें कि धर्मशाला, मंडी और शिमला में वीआईपी नंबर 0001 को लेने के लिए ई नीलामी के तहत लाखों में बोली लगी।
