प्रजासत्ता ब्यूरो|
Himachal News: हिमाचल परिवहन निदेशालय (Himachal Transport Directorate) ने तीन जिलों धर्मशाला मंडी और शिमला में 0001 नंबरो के लिए ई-ऑक्शन (VIP Number 001 Biding) बंद कर दी है। रविवार देर शाम ई-ऑक्शन पर सबसे अधिक बोली लगाने वाले वाहन चालकों के नंबरों घोषित कर दिया है। बता दें कि धर्मशाला, मंडी और शिमला में वीआईपी नंबर 0001 को लेने के लिए ई नीलामी के तहत लाखों में बोली लगी।
विभाग के ई-ऑक्शन पोर्टल के अनुसार शिमला में एचपी 63 एफ-0001 नंबर के लिए ओमजी नेटवर्क प्राईवेट लिमिटिड कंपनी ने 8 लाख रुपए की बोली लगाई है। धर्मशाला में एचपी 68 सी 0001 के लिए 7.50 लाख रुपए लगी है। धर्मशाला के वाहन मालिक मोहित ने यह बोली लगाई है। मंडी में एचपी 33 जी 0001 नंबर के लिए मंडी निवासी विजय कुमार ने 8 लाख रुपए की बोली लगाई है।
बता दें कि सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को अब बकाया राशि तीन दिन के भीतर यह राशि जमा करनी होगी। 13 दिसम्बर तक राशि जमा करने के बाद ही नम्बर आवंटित किया जाएगा। आवेदक यदि यह किसी कारण विशेष पंजीकरण नंबर लेने में असमर्थ रहता है, तो उसके द्वारा जमा करवाई गई 30 प्रतिशत अग्रिम राशि जो कि 1,50 000 रुपये बनती है। वापस नहीं होगी व सरकारी कोष में जमा हो जाएगी।